पर्स चुराने वाले को कॉफी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा की रहने वाली टेस अबॉघाउशी एक घंटे के लंच क बाद अपने ऑफिस की ओर लौट रही थी। इसी बीच उन्हें किसी महिला की चीख सुनाई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि 'पकड़ो चोर, उसने मेरा पर्स चुरा लिया है'। उन्होंने तुरंत अपना रुख बदला और कुछ ही दूरी पर उस चोर को दौड़ कर पकड़ लिया।

नये मोबाइल नंबर होंगे 13 डिजिट के, जानें आपके 10 डिजिट वाले का क्या होगा

टेस को पर्स वापस किया

टेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान वह सीन बिल्कुल फिल्मी था और उन्होंने चोर का नाम सुनते ही बिना कुछ सोचे उसका पीछा कर शुरू दिया। उनके मुताबिक जब वह उस चोर का पीछा कर रही थीं, तब उसका हाथ उसकी जेब में था, जिसके चलते उन्हें लगा कि शायद चोर के पास चाकू हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद चोर रोने लगा और उसने टेस को पर्स वापस कर दिया।

टेस ने महिला को लौटाया पर्स

चोर द्वारा लौटाए गए पर्स को टेस ने उस महिला को लौटा दिया। फिर उन्होंने देखा कि चोर काफी दुखी और उदास लग रहा। इसलिए उन्होंने उसे कॉफी पीने का ऑफर दिया। टेस ने मीडिया से बताया कि जब वह चोर का पीछा कर रहीं थीं तब वो पीछे से उनके पास आया और कहा कि यह रहा उनका पर्स, अब वह यह काम और नहीं कर सकता है।

गाली देने से मिलती है मुसीबतों से लड़ने की हिम्मत! यकीन ना हो तो साइंस से पूछ लीजिए

माफी ही सबकुछ होती है

टेस का मानना है कि अगर कोई माफी मांग ले तो उसकी माफी ही सबकुछ होती है। बाद में टेस ने उस चोर के साथ सेल्फी क्लिक कर एक कप कॉफी शेयर की। टेस ने कहा कि अगर आप इंसानों के साथ अच्छे से पेश आएंगे तो वह भी आपको बदले में दया का भाव दिखाएंगे।

International News inextlive from World News Desk