-मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स ने किया इनकार, तो महिला ने काटा बवाल

- सीएमएस के आश्वासन पर शांत हुई महिला

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई महिला को बगैर इलाज किए वापस भेजना डॉक्टर्स के लिए मुसीबत का सबब बन गया। डॉक्टर के बिना इलाज वापस लौटाने के बाद महिला ने जमकर हंगामा किया। उसने इलाज न होने की कंडीशन में खुदकुशी तक कर लेने की धमकी दे डाली। सीएमएस के काफी समझाने के बाद वह शांत हुई और आश्वासन पर वापस लौटी।

कंधे में लगी थी गोली

देवरिया के लार वरदहिया की रहने वाली हजरुन निशा (35 साल) मंगलवार को इलाज कराने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंची। 25 जून को दो पक्षों के बीच विवाद में हुई फायरिंग के दौरान उसके कंधे में गोली लग गई थी। इलाज के बाद वह तो ठीक हो गई, मगर गोली अब भी कंधे में फंसी है। इसे निकालने के लिए जब महरून मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग पहुंची तो डॉक्टर ने इलाज करने से मना करते हुए दूसरी जगह दिखाने की सलाह दी। इससे नाराज महरून सीधे सीएमएस कार्यालय पहुंची और हंगामा करने लगी। सूचना मिलते ही सीएमएस ने महिला से बात की और बुधवार को ओपीडी में दिखाने का आश्वासन देकर उसे शांत कराया।