ट्रैफिक के नियमों की ट्रेनिंग दी गई
इसको लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पहले दिन दस लेडी ऑटो ड्राइवर्स को ट्रैफिक के नियमों की ट्रेनिंग दी गई। इसकी जानकारी देते हुए पटना डिस्ट्रिक्ट जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के नवीन मिश्रा ने बताया कि यह सेवा सिर्फ प्री पेड के लिए दी जाएगी। यह पहले राउंड में कुछ ही दूरी सफर करेंगी, रूट भी औरों से अलग होगा।

जंक्शन से एयरपोर्ट तक
लेडी ऑटो वाली के ऑटो पर बैठने के लिए आपको पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पर प्री पेड सेवा के काउंटर पर जाना होगा। वहां फैमिली वाले या फिर गल्र्स पैसेंजर के साथ इनको भेजा जाएगा। रेट भी अधिक नहीं लिया जाएगा और न ही किसी तरह की बारगेनिंग की जाएगी। इससे लोगों को ड्राइवर की किचकिच से जूझना नहीं पड़ेगा।

हर चेहरे पर थी खुशी
नेहा कुमारी, नेहा शर्मा, अनामिका, कृति कुमारी, सुधा, अनिता लेडी ऑटो की पहली ड्राइवर बनेगी। इन लोगों ने ट्रैफिक के नियमों की जानकारी ली। इन लोगों ने बताया कि अभी कई जगहों पर सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। अगर ऑटो चलाने के लिए मिलता है तो कांफिडेंस और बढ़ेगा।

लाइसेंस को लेकर अभी मामला फंसा है। इसके मिलते ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। प्री पेड सेवा की ओर से ऑटो और पेट्रोल की फैसिलिटी दी जाएगी।
नवीन मिश्रा सेक्रेटरी
पटना डिस्ट्रिक्ट जिला ऑटो चालक संघ