- देवर से विवाद के बाद थी आहत, ग्रामीणों ने बचाया

SARAHRI: चिलुआताल थाना क्षेत्र के महेसरा पुल पर रविवार को दोपहर में एक महिला ने सुसाइड की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। महिला का देवर के साथ विवाद हुआ था और वह उसकी बात से आहत हो गई थी।

नहीं है कोई बेटा

भीटी रावत निवासी राकेश त्रिपाठी की पत्‍‌नी संध्या त्रिपाठी अपने पति, सास और देवर अजय के बेटे सूर्यास के साथ मोहरीपुर में रहती है। अजय की पत्‍‌नी का साल भर पहले देहांत हो गया था तब से संध्या ही उसके बच्चे का पालन-पोषण करती है। संध्या को कोई अपनी संतान नहीं है तो वह सूर्यास को बेटे की तरह चाहती है।

मैं बेटे को ले जाऊंगा

अजय बनारस में ऑटो चलाता है। होली में घर आया था। बात-बात में उसने भाभी से संध्या से कहा कि वह अपना बेटा ले लेगा। संध्या को यह बात लग गई। दुखी होकर उसने सुसाइड का निर्णय ले लिया। रविवार को दोपहर 12 बजे महेसरा पुल पर पहुंच गई। वह नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी। इस बीच ग्रामीणों की नजर पड़ गई और दौड़कर उसे बचा लिया। संध्या ने लोगों को बताया कि उसे पति और परिवार से कोई शिकायत नहीं है। वह अपना बेटा नहीं होने के कारण दुखी है और देवर की बात उसे लग गई थी।