- पीएम रिपोर्ट में दो रस्सी से गला कसने की हुई पुष्टि

GORAKHPUR: पिपराइच इलाके के लंगड़ी गांव में रस्सी से गला कस कर विवाहिता को मौत के घाट उतारा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दो रस्सी से गला कसने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने भाई की तहरीर पर सास, देवर समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने देवर हरिश्चन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुलरिहा के जंगल डुमरी नंबर दो टोला सूचितपुर निवासी सुदामा पटेल की बेटी ज्योति की शादी दस वर्ष पूर्व पिपराइच के लंगड़ी गांव निवासी तेजमन के पुत्र कृपाल से हुई थी।

सही निकला हत्या का आरोप

पुलिस को दी तहरीर में ज्योति के भाई महेन्द्र ने आरोप लगाया था कि रविवार कदोपहर में वह बहन से बात किया तो वह ठीक थी। शाम करीब सात बजे ससुराल से बहन की तबियत खराब होने की जानकारी दी गई। बताया गया कि इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जब मेडिकल कालेज पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। वह जब उसके ससुराल फोन किए तो बहन के मौत की जानकारी दी गई। उन्होंने उसके ससुराल पहुंच कर शव देखे तो गले पर निशान दिखा। इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। उन्होंने सास, देवर हरिश्चन्द्र और बृजेश के खिलाफ हत्या करने का तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी उत्तरी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में विवाहिता की दो रस्सी से गला कसने की पुष्टि हुई है। इस आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर देवर हरिश्चन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मृतका का पति चेन्नई में रह कर नौकरी करता है।