सिविल लाइंस थाने में पीडि़ता ने दर्ज कराया दो के खिलाफ नामजद मुकदमा

ALLAHABAD: सिविल लाइंस क्षेत्र के बीएचएस स्कूल के पास पैसे के लेन देन को लेकर महिला अधिवक्ता पर फायरिंग की गई। हमलावरों ने बदतमीजी करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने थाने में दो को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

राजापुर मोहल्ले की रोशन जहां सिद्दीकी पत्‍‌नी एहतेशाम अहमद जैदी हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनका आरोप है कि कमरूद्दीन जब पति का बिजनेस पार्टनर था तो उसने पति से साढ़े पैतीस लाख रुपए लिए थे। कुछ दिन बाद एक मामले में पति जेल चले गए। जब रोशन उनसे मिलने पहुंची तो उन्होंने रुपये वापस लेने को कहा। रोशन कमरूद्दीन के घर पहुंची तो वह नहीं था। उसकी बेटी ने फोन पर बता कराई तो वह घर लौट आई। कुछ देर बाद वह साथियों के साथ और गालीगलौज करने लगा। फायरिंग भी की। इंस्पेक्टर शिवमंगल सिंह ने बताया कि तहरीर पर कमरूद्दीन, मोनू समेत एक अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई है।