संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम इलाज के दौरान एसआरएन अस्पताल में तोड़ा दम allahabad@inext.co.in ALAHABAD: एक मां ने चार साल के मासूम बेटे को छोड़कर खुदकुशी कर ली। मकान मालिक को इस घटना की जानकारी हुई तो उसने महिला के परिवारवालों समेत जार्जटाउन पुलिस को जानकारी दी। मृतका का पति हैदराबाद स्थित एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। खुदकशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। महिला के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मौत से परिवार में मातम छाया गया है। प्रतियोगी परीक्षा की कर रही थी तैयारी फूलपुर थाना क्षेत्र के घिरौरा गांव के रहने वाले शिवपूजन सिंह एरिया स्थित एक निजी स्कूल के प्रबंधक हैं। पिता ने पांच साल पहले बेटी माला की शादी खुशी खुशी सोरांव थाना क्षेत्र के लूमनपुर गांव के रहने वाले कमलेश से की थी। शादी के कुछ साल बाद ही माला तिलकनगर अल्लापुर में आकर राजू सोनकर नामक व्यक्ति के मकान में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। वह यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करती थी। साथ में जेठ का बेटा सोनू, चचेरा भाई आशुतोष, छोटी बहन आराध्या रहती थी। कुछ दिन पहले सोनू की तबियत खराब हुई तो माला ने उसे घर भेज दिया था। रविवार शाम आराध्या किचन में खाना बना रही थी। भतीजा दूसरे कमरे में पढ़ रहा था और बेटा खेल रहा था। इसी दौरान माला ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर लटक गयी। कुछ देर बाद बहन की नजर उस पर पड़ी तो वह चीख पड़ी। शोर सुन मकान मालिक व पड़ोसी आ गए। आनन फानन में फंदे से उतारकर माला को निजी अस्पताल ले जाया गया। देर रात हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया, जहां सोमवार सुबह मौत हो गई। कभी कोई समस्या भी नहीं बतायी घटना की जानकारी मिलते ही माता-पिता व ससुराल वाले अस्पताल पहुंच गए। पिता शिवपूजन ने बताया कि वह रोजाना शाम को बेटियों से फोन पर बात करते थे, लेकिन रविवार को नहीं हुई थी। माला ने कभी कोई परेशानी नहीं बताई। माला की मौत से बेटा व अन्य परिजन रोते-बिलखते रहे। सूचना मिलते ही पति भी हैदराबाद से इलाहाबाद के लिए मूव कर गए। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के पीछे पढ़ाई व पारिवारिक परेशानी हो सकती है। पंकज सिंह एसओ जार्जटाउन