इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए आईसीसी महिला वल्र्ड कप फाइनल मैच को रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों ने टेलीविजन पर देखा। यह टेलीविजन पर सबसे ज्यादा दर्शक जुटाने वाली महिलाओं की खेल प्रतियोगिता बन गई। 23 जुलाई को हुए रोमांचक मुकाबले में एवरेज व्यूअरशिप 1.96 करोड़ थी। यह आंकड़ा ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोट्र्स ने दिया है। इस आंकड़े का मतलब यह है कि औसतन कम से कम 1.96 करोड़ दर्शक उस मैच को किसी न किसी समय देख रहे थे। ओवरऑल उस मैच की व्यूअरशिप 12.6 करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर थी। यह इस साल आईपीएल फाइनल देखने वाले लोगों की संख्या के बराबर है। आईसीसी महिला वल्र्ड कप में इंडिया की टीम इंग्लैंड से 9 रनों से हार गई थी।

क्रिकेट के ये महारथी चुकाते हैं इतना ज्यादा इनकम टैक्स, कि सुनकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

खेल की ताकत का सबूत
स्टार इंडिया की प्रेसीडेंट (कंज्यूमर स्ट्रैटेजी एंड इनोवेशन) गायत्री यादव ने कहा, 'आईसीसी महिला वल्र्ड कप फाइनल को जिस रिकॉर्ड तादात में लोगों ने देखा, वह इंडिया में खेलों की ताकत का सबूत है। उस रोमाचंक मुकाबले की व्यूअरशिप 12.6 करोड़ के आंकड़े तक चली गई थी। यह खेल के इतिहास में एक ऐतिहासिक मोड़ है। इससे खेल की ताकत का पता चलता है और यह बात भी जाहिर होती है कि खेलों के सिवाय कोई भी दूसरा जरिया इतने बेजोड़ तरीके से लोगों से कनेक्शन नहीं जोड़ पाता है। यह खेलों के जरिए महिलाओं के इमपावरमेंट का ही मामला नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के जरिए खेलों के इमपावरमेंट की बात भी है।

एक मैच 19 विकेट - एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk