कुछ भी हासिल करना मुश्किल नहीं

इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी कहती हैं कि इंडियन एयर फोर्स ने महिलाओं को कॉम्बैट रोल में लाकर एक बहुत बड़ा कदम उठाया है और मैं बहुत लकी हूं कि मुझे यह अपॉच्र्युनिटी मिली है। एक मेल डॉमिनेटेड सेगमेंट में एंट्री करने के बारे में वो कहती हैं, 'ऐसा कुछ भी नहीं जिसे हासिल नहीं किया जा सकता। कुछ भी नामुमकिन नहीं। हर महिला को ये सोचना चाहिए कि मैं क्यों नहीं।

पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी की पहली बात,कन्वेंशनल चीजों को फॉलो करना बंद करें


महिला दिवस: इन 10 बॉलीवुड सितारों ने अनोखे अंदाज में दी इस खास दिन की बधाई

संपत्ति के अधिकार पर क्या कहती हैं अवनी?

परिवार में ज्यादातर संपत्ति पुरुषों के नाम पर होने के सवाल पर अवनी कहती हैं कि 'क्यों लड़कियां या महिलाएं किसी भी चीज के लिए पुरुषों पर निर्भर रहें। मुझे लगता है कि हर महिला में ये क्षमता होनी चाहिए कि वो जिंदगी अपनी मर्जी के मुताबिक जी सके। उसे किसी पर भी निर्भर नहीं रहना चाहिए। इस वीमेंस डे यही संकल्प हर भारतीय महिला को लेना चाहिए।

महिला दिवस पर उनकी भी सुध लें जिनकी कोई नहीं सुनता

kratika.agarwal@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk