- अवंतीबाई महिला हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ा से आई गर्भवती की मौत

LUckNOW: अवंतीबाई महिला हॉस्पिटल (डफरिन)में प्रसव पीड़ा से आई गर्भवती की मौत हो गई। महिला एनिमिक थी, खून का इंतजाम होने तक उसने बच्चे को जन्म दे दिया और प्रसव के दौरान ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन हॉस्पिटल प्रशासन को बुरा भला कहकर बच्चे को लेकर चले गए। खदरा निवासी अमान नौ माह की गर्भवती पत्‍‌नी शफिया (25) को प्रसव पीड़ा के साथ डफरिन हॉस्पिटल में सुबह पांच बजे लेकर आया था। आनन-फानन में डॉक्टर ने उसे लेबर रूम में भर्ती कराया, महिला एनिमिक थी। डॉक्टर ने परिजनों से दो यूनिट ब्लड का इंतेजाम करने को कहा। अमान बलरामपुर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड लेने गया लेकिन सुबह का समय होने की वजह से उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब तक वह ब्लड लेकर आया तब तक शफिया की मौत हो चुकी थी। शफिया ने सामान्य प्रसव से नवजात को जन्म दिया। शफिया की मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने आपा खो दिया और हॉस्पिटल प्रशासन को बुरा भला कहते हुए शिशु को लेकर चले गये। वहीं इस संबंध में हॉस्पिटल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ। मंजुल बहार का कहना है कि महिला का शुरू से इलाज नहीं किया जा रहा था। परिजन उसका घर पर ही प्रसव करवाने का प्रयास कर रहे थे हालत बिगड़ने के बाद उसे यहां लाया गया। आधे घंटे के अन्दर ही उसका प्रसव कराया गया महिला एनिमिक थी उसे खून भी चढ़ाया गया था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। महिला को हृदय संबंधित बीमारी भी थी।