200 साल पुराना बोट क्लब

रॉयल याट स्क्वाड्रन क्लब में ब्रिटेन की महारानी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी. 1815 में स्थापित इस क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से क्लब के नियमों में बदलाव के लिए इस सप्ताह मतदान किया. इसके साथ ही अगले वर्ष से महिलाओं को क्लब की सदस्यता मिलनी शुरू हो जाएगी.

महिला नाविकों का स्वागत

महिलाओं की सदस्यता को लेकर हुई बैठक में क्लब के 475 में से 150 सदस्यों ने हिस्सा लिया. क्लब के इस पहल का महिला नाविकों ने स्वागत किया है. ब्रिटिश पावरबोट चैंपियन शैली जोरी लेह (43) ने कहा, यह बढिय़ा कदम है. मैं जल्द से जल्द क्लब की सदस्यता लूंगी. पहले से क्लब की मानद सदस्य राजकुमारी एनी को उम्मीद है कि वह भी जल्द ही इसकी सदस्य बन सकेंगी.

International News inextlive from World News Desk