-क्रीड़ा सचिव और डीआर का किया घेराव

-यूनिवर्सिटी ने मानी महिला खिलाडि़यों की मांग

>BAREILLY: नॉर्थ जोन के इंटर यूनिवर्सिटी स्पो‌र्ट्स कॉम्पिटीशन में आरयू की फुटबॉल टीम नहीं भेजे जाने से नाराज महिला खिलाडि़यों ने सैटरडे को यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर हंगामा काटा। पहले उन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार का घेराव किया और इसके बाद क्रीड़ा परिषद के सचिव को अपनी समस्या सुनायी। वहीं प्लेयर्स ने क्रीड़ा सचिव को भरोसा दिलाया कि वे सभी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगी तो उन्होंने कॉम्पिटीशन में टीम भेजने का फैसला लिया है। साथ ही, बीसीबी की कोच को टीम ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में होगा मैच

सैटरडे को दो दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ी स्टूडेंट लीडर रोहित यादव, विशाल यादव और गजेन्द्र पटेल के नेतृत्व में आरयू पहुंची। पहले उन्होंने डीआर महेश कुमार को घेराव किया। महिला खिलाडि़यों ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के बैनर तले नॉर्थ जोन के स्पो‌र्ट्स कॉम्पिटीशन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कैंपस में होंगे। इसमें आरयू की टीमें अलग-अलग स्पो‌र्ट्स कॉम्पिटीशन में भाग लेगी। वहीं, फुटबॉल का कॉम्पिटीशन छह फरवरी को होगा, लेकिन यूनिवर्सिटी इस मुकाबले में भाग लेने के लिए महिला खिलाडि़यों की टीम को नहीं भेज रही है। इसका कारण क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो। एके जैतली टीम का अनफिट होना बता रहे हैं। जबकि, लास्ट ईयर उन्होंने केसीएमटी में मुकाबला जीता था। महिला खिलाडि़यों की समस्याएं सुनने के बाद डीआर ने क्रीड़ा परिषद के सचिव से फोन पर बात की। साथ ही, समस्याओं के निस्तारण को कहा। इसके बाद महिला खिलाड़ी क्रीड़ा परिषद के सचिव के पास पहुंची और उनसे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा जताया। जिसके बाद सचिव टूर्नामेंट के लिए टीम भेजने को तैयार हो गए। उन्होंने बीसीबी की कोच प्रीति को टीम के लाने और ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी है।