RANCHI: रिम्स के लेबर रूम में एडमिट जूही उरांव ने चौथे फ्लोर से शनिवार अहले सुबह छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब लोगों ने ओटी के बगल की गैलरी में उसकी बॉडी देखी तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे उठाकर तत्काल इमरजेंसी पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बाबत बरियातू थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताते चलें कि डॉ। अनुभा विद्यार्थी की यूनिट में गुमला सिसई की रहने वाली जूही का इलाज चल रहा था।

दो दिन पहले बच्चे का जन्म

मृतक के परिजन ने बताया कि सात सितंबर को उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था। आठ को उसने एक बच्चे को जन्म दिया था जिसे नियोनेटल यूनिट में रखा गया है। वहीं जूही को डॉ। ए विद्यार्थी के यूनिट में रखा गया था। परिजनों ने बताया कि लगातार तीन बच्चों की डिलीवरी के कारण वह थोड़ा डिप्रेशन में थी।

पहले भी एक युवक ने गंवाई थी जान

रिम्स में कुछ माह पहले भी एक युवक ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी। उस वक्त इंस्पेक्शन के दौरान डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल ने गैलरी में ग्रिल लगवाने का आदेश दिया था। लेकिन आदेश के बाद भी अब तक गैलरी में ग्रिल नहीं लगाया गया है।

वर्जन

इस घटना के बारे में जानकारी मिली है। सुपरिटेंडेंट को यह मामला देखने को कहा गया है। इसके बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा।

-डॉ। आरके श्रीवास्तव, प्रभारी डायरेक्टर, रिम्स