शंकरगढ़ में महिला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

-आरोपी गिरफ्तार, चोरी की नियत से घर में घुसा था आरोपी

ALLAHABAD: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मटियान टोला में छह जुलाई को हुई सावित्री देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी राहुल आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि वह चोरी की नीयत से सावित्री देवी के घर में घुसा था। महिला के अचानक आहट मिलने से आरोपी डर गया और उसने पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी। उसके बाद कुछ सामान लेकर घर से भाग गया। सामान में कागजात के साथ सिर्फ 70 रुपए ही मिले। पुलिस ने चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया।

चारपाई पर सोते समय की हत्या

शुक्रवार को हत्यारोपी राहुल आदिवासी की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी नितिन तिवारी ने उसे मीडिया के सामने पेश करते हुए घटना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सावित्री देवी चारपाई पर सो रही थी, बगल की दीवार के रास्ते राहुल कुमार आदिवासी पुत्र कमलेश कुमार उर्फ लल्लू निवासी मटियान टोला घर में दाखिल हुआ। इस दौरान अचानक कोई सामान नीचे गिरा। जिससे सावित्री को कोई आहट महसूस हुई। सावित्री के शोर मचाकर लोगों को बुलाने की आशंका से राहुल डर गया। उसे पास पड़े पत्थर को उठाकर सावित्री पर हमला कर दिया और पत्थर से कूंचकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वहां से पालीथिन में सामान लेकर निकल भागा। वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और पॉलिथीन में देखा तो उसमे महज 70 रुपए और कागजात मिले। जिस पर उसे कागजात स्टेशन के पास ही स्थित निष्प्रयोजन भवन में फेक दिया। घटना की जांच में जुटे थाना प्रभारी शंकरगढ़ विजय विक्रम सिंह ने आरोपित को दबोच पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर खून से सना पत्थर बरामद लिया गया। सावित्री देवी की पासबुक और अन्य कागजात भी मिल गए। एसएसपी नितिन तिवारी ने हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।