कभी हिम्मत नहीं हारी
दीपिका मिश्रा का हमेशा से यह सपना रहा कि वह फॉर्मेशन फ्लाइंग दल का हिस्सा बने. इसी के चलते दीपिका मिश्रा ने दिसंबर 2006 में जब वायु सेना अकैडमी की पासिंग आउट परेड पास की थी. उस वह एक फ्लाइट कैडेट के तौर पर थी. बस यहीं से उन्हें अपने सपने का मुकाम मिला. इसी समय वह अपने पहले प्यार, भारतीय वायु सेना की फिक्सड विंग और रोटेरी विंग वाले, हवाई करतब दिखाने वाले सूर्य किरण और सारंग दलों से जुड़ गईं. इस दौरान दीपिका कहती है कि फॉर्मेशन फ्लाइंग दल का हिस्सा बनना उनके लिए सपने जैसा था लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में कमीशन हासिल किया और चेतक/चीता हेलिकॉप्टर यूनिट में तैनाती पाई. वह लगातार मेहनत करती रहीं. जिससे दीपिका ने पिछली जुलाई में सारंग यूनिट ज्वॉइन की. उनकी मेहनत रंग लायी और वह फॉर्मेशन डिस्पले टीम की भारतीय वायु सेना की पहली महिला पॉयलेट बनीं. दीपिका को एक 4 वर्षीय बेटी आलिया भी है वह उसे भी अपने जैसा बनाना चाहती हैं.

 
पुरुषों से दो कदम आगे

वहीं सारंग दल में शामिल फ्लाइट लेफ्टीनेंट संदीप सिंह पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. संदीप पर हेलीकॉप्टरों को हर समय उड़ने लायक बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी है. उन्हें अपने काम के प्रति हर पल अलर्ट रहना है. इस बारे में संदीप सिंह का कहना है कि दीपिका के साथ अन्य महिला अधिकारी के रूप में उड़ान दल शामिल होने से वह बहुत खुश हैं. उन्हें उनके साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है. इसके साथ ही वह अपने काम को लेकर कहती है कि यह एक चुनौती भरा काम है, लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं अपने जोश और मोटिवेशन इसे बेहतर ढंग से कर पाऊंगी. संदीप का कहना है कि आज महिलाएं पुरुषों से दो कदम आगे चल रही हैं. गौरतलब है कि ब्रिटिश रॉयल आर्मी की ब्लू ईगल्स के बाद 'सारंग' का नाम है. सांरग दुनिया की दूसरी और अंतिम मिलिट्री हेलिकॉप्टर डिस्प्ले टीम के रूप में जानी जाती है. बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो-2015 में 'सारंग' शो स्टॉपर की भूमिका निभाएगी.

 

ये भी हैं देश की पहली महिलाएं...

पहली महिला राष्ट्रपति    श्रीमती प्रतिभा पाटिल

पहली महिला प्रधानमंत्री    श्रीमती इंदिरा गांधी

पहली महिला आईएस    अन्ना जॉर्ज

पहली महिला आईपीएस    किरण बेदी

पहली महिला गर्वनर    श्रीमती सरोजनी नायडू

पहली महिला राजदूत    सी.बी. मुथम्मा

पहली महिला पर्वतारोही    बछेंद्री पाल

पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज    श्रीमती मीरा साहिब फातिमा बीबी

पहली महिला हाई कोर्ट जज     लीला सेठ

पहली महिला मिस वर्ल्ड    रीता फारिया

पहली महिला डीजीपी    कंचन चौधरी

पहली महिला एमबीबीएस    कादंबरी गांगुली

पहली महिला अभिनेत्री    देविका रानी

पहली महिला न्यूजरीडर    प्रतिमा पुरी

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk