-महिला पुलिसकर्मियों की मांग पर डीजीपी ने जारी किया आदेश

-देहात व शहर से दूर थानों में घर जाने के नहीं मिलते साधन

Meerut : शहर व देहात के थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को अब थाने की जीप घर छोड़ने आएगी। दरअसल, महिला कांस्टेबलों की मांग पर डीजीपी ने यह निर्देश जारी किया है।

घर जाने में परेशानी

शहर व देहात के थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों की रात को ड्यूटी समाप्त होने पर उन्हें घर जाने में काफी दिक्कतें होती है। वहां रात को घर जाने के लिए कोई भी साधन उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में अगर कोई महिला पुलिसकर्मी थाने में रुकना चाहे तो अधिकतर देहात के थानों में आवास की सुविधा ही नहीं है।

यह है आदेश

डीजीपी ओपी सिंह ने महिला पुलिसकर्मियों की मांग पर जिले के सभी एसएसपी व एसपी को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि देहात व शहर से दूर जिलों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को उनकी नाइट ड्यूटी के बाद थाने की जीप ही घर छोड़ने जाएगी।

यह है आंकड़ा

250 - महिला पुलिसकर्मी है शहर व देहात के थानों में तैनात

32 - महिला व ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट समेत कुल 32 थाने जिले में हैं, जिनमें महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती है

18 - थाने है देहात में

2 - थाने है शहर के दूरस्थ क्षेत्र में

-------

जिले के सभी इंस्पेक्टर व एसओ को निर्देश जारी कर दिया है कि वह रात में महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी समाप्त होने के बाद थाने की जीप से उन्हें घर तक छुड़वाएंगे।

मंजिल सैनी, एसएसपी