Personal alarm with LED light

पर्सनल अलार्म का यूज तब किया जा सकता है, जब अटैक करने वाले एक से अधिक हों. यह अलार्म 30 मिनट से एक घंटे तक कहीं भी तेज आवाज कर सकता है. यह की चेन और अन्य फॉर्म में मार्केट में अवेलेबल हैं. इसमें कई लेड लाइट के साथ भी मिलते हैं जिनका यूज अंधेरे में भी किया जा सकता है.

1090 पर शिकायत

गल्र्स वीमेन पावर लाइन 1090 पर कंप्लेन कर सकती हैं. इस पर कॉल करने वाली गल्र्स का नाम सीक्रेट रखा जाता है. गल्र्स को जिस नंबर से फोन कर परेशान किया जाता है, उस पर वीमेन पावर लाइन में तैनात मेल पुलिसकर्मी फोन करते हैं और कॉल न करने को समझाते हैं. अगर वह नहीं मानता तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज लोकल लेवल पर कार्रवाई की जाती है. फ्राइडे को भी ऐसे ही रिटायर्ड आर्मी पर्सन को विमेन पावर लाइन की हेल्प से अरेस्ट किया गया. वह दो दर्जन से अधिक गल्र्स को रात में काल कर परेशान करता था.

स्टन गन का करें use

वीमेन पावर लाइन पर स्टन गन के बारे में पूरी डिटेल दी गई है. इसके मुताबिक स्टन गन इलेक्ट्रिक शॉक के जरिए शोहदे को अनकांशस कर सकता है. इसका इफेक्ट तुरंत होता है लेकिन शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. जब कोई शोहदा छेड़े तो उसकी बॉडी से इसे टच कर ट्रिगर कुछ देर के लिए दबा कर रखें. इसके लाइट करंट से वह कुछ देर के लिए अनकांशस हो जाएगा. स्टन गन लिपिस्टिक व मोबाइल फॉर्म में भी आते हैं. गल्र्स इन्हें आसानी से कहीं भी ले जाकर इमरजेंसी में इसका यूज कर सकती हैं.

पेपर स्प्रे है काफी कामयाब

पेपर स्प्रे शोहदों से निपटने के लिए अच्छा तरीका है. इसमें ओलियोरेसिन कैपसिकम और चिली पाउडर होता है. इसका यूज अटैक करने वाले की आंखों व फेस किया जा सकता है. इससे वह टेंप्रेरली अंधा हो जाएगा. शोहदे की आंखों में पेन होगा, उसे सांस लेने में प्रॉब्लम होगी.