-अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर मानी महिलाएं

CHAURI CHAURA: चौरी चौरा तहसील दिवस में क्षेत्र के गांवों से आई सैकड़ों महिलाओं गांवों में बन रही कच्ची शराब को लेकर जमकर हंगामा किया। महिलाएं के हाथ में लाठी, डण्डा, झाड़ू, लेकर तहसील दिवस मे घुस गई। वहां मौजूद अधिकारियों से बात करते समय महिलाएं इनती उग्र थी कोई अधिकारी उनसे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। काफी समझाने बुझाने और तत्काल कार्रवाई करने के आश्वासन पर महिलाएं मानी। कच्ची के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

डरे अधिकारी

एसडीएम चौरीचौरा मोतीलाल सिंह की अध्यछता में मंगलवार को तहसील दिवस चल रहा था। उसी दौरान पूवरंचल महिला ब्रिगेड गोरखपुर की सैकड़ों महिलाएं ब्रिगेड की अध्यक्ष सिंगेश देवी के नेतृत्व में तहसील दिवस में घुस आई। झगहां थाना छेत्र के ग्राम सभा जंगल रसूलपुर नं.2 टोला कटहरिया,लछ्मीपुर, बरबसहां, नेकवार सहित चौरी चौरा थाना छेत्र के तमाम गांवों से ट्राली टैक्टर पर लदकर आई महिलाओं का कहना था कि अवैध कच्ची दारू के कारोबार ने उनका जीवन नरक बना दिया है।

धधक रही भट्ठियां

महिलाओं ने बताया कि झगहां थाना छेत्र के तमाम गांवों में चालीस से पच्चास भट्ठियां धधक रही हैं। यहां से थोक सप्लायर भी कच्ची शराब अन्य गांवों मे ले जाकर बेच रहे हैं। उनका कहना था चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बाल खुर्द, डुड़ी बाईपास नाला में हीरा व जवाहिर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भट्ठियां धधक रही हैं। इन गांवों में प्रतिदिन हजारों लीटर कच्ची शराब बन व बिक रही है।

आबकारी विभाग पर लगाया आरोप

इस अवैध कच्ची शराब को बनाने और बेचने का कार्य आबकारी व पुलिस विभाग की सह पर होता है। पुलिस और प्रशासन कभी इनको रोकना नहीं चाहते। जिससे इनका कारोबार दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। महिलाओं ने एसडीएम को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें अवैध कच्ची शराब तत्काल बंद करने की मांग की।

चार मामलों का निस्तारण

चौरीचौरा में आयोजित तहसील दिवस भूमि पैमाईश, अवैध कब्जे, पेंशन, राशन कार्ड सहित विभिन्न तरह के कुल 46 मामले आये। जिसमे 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमीता यादव, पुलिस छेत्राधिकारी राजेश भारती, थानाध्यक्ष चौरी चौरा राजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यछ झगहां अनिल यादव, बीडीओ सरदारनगर संजय सिंह, एसडीओ पीके निगम, आदि उपस्थित रहे।