ससुराल में जलकर महिला की दर्दनाक मौत से मचा रोना पीटना मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: दारागंज थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क मोहल्ले में रहने वाली ममता चौरसिया नामक महिला की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आने से मौत हो गई। मायके पक्ष को जानकारी हुई तो उन्होंने ससुराल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में पति मनीष, सास माया, ससुर शंकर लाल और ननद पिंकी के विरुद्ध दहेज हत्या की एफआइआर कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। जून में हुई थी शादी हंडिया थाना क्षेत्र के मुगरांव गांव निवासी लालचंद्र ने अपनी बेटी ममता की शादी इसी साल एक जून को मनीष से की थी। मनीष प्राइवेट काम करता है। ममता और मनीष दोनों की यह दूसरी शादी थी। पिता लालचंद्र का आरोप है कि उन्होंने अपने बेटी के एकाउंट में तीन लाख रुपये जमा किया था। उसकी नामिनी मां प्रेमा देवी है। बेटी के खाते में जमा पैसा और एक बाइक की मांग मनीष की ओर से की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर मारापीटा जा रहा था। ममता का मोबाइल भी रख लिया गया था। गुरुवार शाम को ससुर के मोबाइल से ममता ने फोन किया और बताया कि ससुराल वाले पैसा, बाइक न मिलने पर घर से निकालने व जलाकर मार डालने की धमकी दे रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पुलिस को पता चला कि महिला की जलकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो लाश बेडरूम की बजाय दूसरे कमरे में मिली। खबर पाकर पिता और मायके वाले घर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मैं तो घर पर था ही नहीं पूछताछ में पति ने बताया कि रात में पत्‍‌नी से विवाद हुआ तो वह घर से चला गया था। बहन की सूचना पर वह घर पहुंचा था। ससुर समेत अन्य लोगों का कहना है। कि बहू ने कब और कैसे आग लगा लिया उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। कमलेश कुमार सिंह इंस्पेक्टर दारागंज