छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कदमा में मंगलवार को एक महिला की बॉडी फंदे से झूलती हुई मिली। जानकारी के मुताबिक महिला रामनगर रोड-6 निवासी कुणाल कुमार की 21 वर्षीय पत्नी दीप्ति कुमारी थी। दीप्ति ने 10 अक्टूबर को प्रेम विवाह किया था। दीप्ति की मौत की सूचना कुणाल ने ही खूंटाडीह जाकर अपनी सास को दी, फिर पुलिस को। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भेज दिया। करने लगे हंगामा उधर, सूचना मिलते ही दीप्ति के परिजन बड़ी संख्या में कुणाल के घर आ धमके व हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दीप्ति की हत्या कुणाल व ससुराल वालों ने मिलकर की है। कदमा पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया। वहीं मायके वाले पति व सास की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। चूंकि लोग कुणाल और उसके परिजन की पिटाई पर उतारू थे, सो पुलिस ने कुणाल कुमार व उसकी मां लता देवी को हिरासत में ले लिया। कई बार हुआ झगड़ा कुणाल जुबली पार्क स्थित निक्को पार्क में काम करता है। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले शव को कदमा थाना ले गए, लेकिन पुलिस ने रामनगर रोड नंबर 6 भेजवा दिया। जिस घर में कुणाल व दीप्ति रहते थे, उसकी मालकिन ताला बंद कर कहीं चली गई। एंबुलेंस चालक शव को घर के सामने उतार कर चला गया। उधर, पति व सास हिरासत में थे। सो सहमति बनी की दाह संस्कार तक दोनों को छोड़ दिया जाए। पुलिस ने दोनों को बुधवार सुबह 11 बजे तक हाजिर होने को कहा है। मंगलवार सुबह मौत की सूचना के बाद से दाह संस्कार तक कई बार मायके व ससुराल पक्ष के बीच झगड़ा हुआ। तोड़ दिया था सिम कदमा थाने में कुणाल ने कहा कि उसकी पत्नी पटना निवासी शादीशुदा व्यक्ति से हर दिन बात करती थी। जानकारी हुई तो मना किया। दो दिन पूर्व उसके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया। उसने बताया कि वह उसी व्यक्ति की पत्नी है जिससे दीप्ति बात करती है। उसने कहा कि दीप्ति मेरे पति से बात करती है। इसपर कुणाल ने सोमवार रात 9 बजे पत्‍‌नी से पूछा तो उसने कहा कि गलती से दोस्त कहकर कर दी थी। इस पर दोनों में झगड़ा हुआ। कुणाल ने सिम तोड़ दिया। कहा कि तुम अब स्वतंत्र हो, जहां मर्जी वहां रह सकती हो। उस युवक के पास रहना है या अपने घर जाना है। झगड़े के बाद उसने दीप्ति से बातचीत नहीं की। वह घर से भागने की धमकी देने लगी। रात में खाना खाने के बाद दोनों सो गए। कुणाल के मुताबिक मंगलवार सुबह उठने पर दीप्ति ने चाय बनाकर पिलाया। फिर वह भांजी को स्कूल छोड़ने चला गया। स्कूल से मां के पास चला गया। वहां से भाटिया बस्ती में जीजा के घर चला गया। वहीं नाश्ता कर वापस साढ़े नौ बजे घर लौटा। कुणाल के मुताबिक वापस लौटने पर उसने कमरे में दीप्ति को पंखे से लटकता पाया। घर में कोई नहीं था।