कानपुर। टी20 एक ऐसा फाॅर्मेट है जहां सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि किसी के कुछ समझ नहीं आता। 20-20 ओवरों के इस मैच में खिलाड़ियों को काफी एक्टिव रहना पड़ता है क्योंकि यह खेल काफी तेज गति से चलता है। क्रिकेट का यह छोटा फाॅर्मेट 40 ओवर में खत्म हो जाता है यह तो सभी को पता है। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला क्रिकेट टीमों के बीच एक ऐसा टी20 भी खेला गया था जो सिर्फ 13 ओवर में खत्म हो गया था। यह मैच इस साल अगस्त में मोजांबिक और नामीबिया की टीमों के बीच साउथ अफ्रीकी देश बोट्सवाना में खेला गया था।

सिर्फ 79 गेंदों में खत्म हो गया मैच

23 अगस्त 2018 को खेले गए इस मैच में मोजांबिक की टीम पहले खेलते हुए मात्र 25 रन पर ऑलआउट हो गई। यह महिला टीम 20 ओवर की पारी में सिर्फ 11 ओवर ही खेल पाई। सिर्फ एक खिलाड़ी को छोड़ दिया जाए तो कोई दूसरी महिला बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाई। छह खिलाड़ी तो अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गई। जीत के लिए 26 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी नामीबिया की टीम ने तीसरे ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह यह मैच सिर्फ 79 गेंदों में ही खत्म हो गया। महिला टी20 इतिहास में यह सबसे जल्दी खत्म होने वाला मैच है।

दो मैच ऐसे भी खेले गए थे

क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, सबसे कम गेंदों वाला मैच न्यूजीलैंड और विंडीज टीम के बीच 2014 में खेला गया था हालांकि यह मैच पूरा नहीं हो पाया था। दरअसल विंडीज टीम दो ओवर ही खेल पाई थी कि बारिश आ गई और मैच बेनतीजा रहा था। इसके अलावा 2018 में श्रीलंका और भारत के बीच भी ऐसा ही एक टी20 मैच हुआ था जिसमें सिर्फ 47 गेंदें ही फेंकी जा सकी थी कि बारिश ने मैच में खलल डाली दी और यह मैच भी बेनतीजा रहा था। इस लिहाज से यह दोनों मैच महिला टी20 इतिहास में सबसे कम गेंदों में खत्म होने वाले मैचों में नहीं गिने जाते हैं।

कौन है ये भारतीय महिला खिलाड़ी, जो टी-20 में रन बनाने में विराट-रोहित से आगे निकली

क्रिकेट में है इन भारतीय महिला क्रिकेटरों का दबदबा

Cricket News inextlive from Cricket News Desk