कबड्डी के इस महासंग्राम का इनॉगरेशन सीएम नीतीश कुमार दोपहर तीन बजे करेंगे। चार दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इससे पहले बुधवार को इन जांबाजों ने डेमो भी किया।

पूरी दुनिया बोलेगी हू-तू-तू

इस मौके पर शास्त्री नगर गल्र्स स्कूल की तीन सौ स्टूडेंट्स खेल के गाने पर एक डांस करेंगी। इसके लिए स्पेशियली मुम्बई से कोरियोग्राफर को बुलाया गया है। लीग राउंड के मैच इनडोर स्टेडियम में शुक्रवार से खेले जाएंगे।

क्राउड हमें सपोर्ट करेगी

वीमेंस वल्र्ड कप कबड्डी का फस्र्ट मैच इंडिया और कोरिया के बीच खेला जाएगा। इंडियन टीम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम की कैप्टन ममता ने बताया कि अबतक हमने सभी बड़े मुकाबले में जीत दर्ज की है। हमारा मनोबल ऊंचा है। किसी भी मैच या कंट्री को हम हल्के में नहीं ले रहे हैं। हर मैच में हम सौ फीसदी योगदान करेंगे। होम क्राउड के बीच खेलने का हमें फायदा मिलेगा। यह क्राउड हमें सपोर्ट करेगी। उन्होंने बताया कि तीन कैम्प के बाद टीम का सेलेक्शन किया गया है। वल्र्ड कप को लेकर फिजिकली व मेंटली हम प्रिपेयर हैं। हमें मैच का बेसब्री से इंतजार है। टीम के हर मेंबर इस वल्र्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हैं।

World team

इंडिया, नेपाल, इंडोनेशिया, मलेशिया, मैक्सिको, ईरान, श्रीलंका, यूएसए, तुर्कमेनिस्तान, थाईलैंड, कनाडा, इटली, ताइपेई (चीन), जापान, कोरिया व बांग्लादेश।