-गाया मेघ मल्हार, इंद्र को प्रसन्न करने के लिए टोटका

क्कन्ञ्जहृन्: बरसात का मौसम है और पटना सूखा है। दिल्ली मुम्बई सहित अन्य प्रदेशों में बारिश से त्राहि-त्राहि मची है। ऐसे में पटना बारिश नहीं होने से अब यहां भी इंद्र को मनाने में महिलाएं जुट गई हैं। शनिवार को बोरिंग रोड एरिया के ओरो लेन में महिलाएं घर से निकलकर पूजा-पाठ की और टोटका कीं। मेघ मल्हार गाकर बारिश के लिए प्रार्थना कीं।

मान्यता है कि मेघ मल्हार गाने से होती है बारिश

पटना में रेनू त्रिवेदी ने मोहल्ले की दर्जनों महिलाओं को इकट्ठा किया और फिर एक साथ होकर मेघ मल्हार गाया। रेनू का कहना है कि ऐसी मान्यता है कि जब भगवान इंद्र रुठ जाते हैं तो बारिश नहीं होती है। पुरानी परम्परा है कि जब इंद्र को प्रसन्न करने के लिए महिलाएं मेघ मल्हार गाती हैं तो बारिश हो जाती है। गांवों में आज भी टोटका होता है जिसके बाद बारिश हो जाती है। इसी को लेकर पटना में भी बारिश के लिए इंद्र को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि जब तानसेन मल्हार गाते थे तब बारिश हो जाती थी और आज भी वही मान्यता है कि मल्हार से बारिश होगी.महिलाओं का कहना है कि 15 साल में पटना की दशा ही बदल गई है।