जनलोकपाल बिल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे अन्ना सरकार पर इतना प्रैशर न बना पाते अगर अन्ना के साथ उनके सपोर्टर्स ने कदम से कदम न मिलाया होता. मगर क्या आप जानते हैं कि अन्ना की फैन लिस्ट में एक ऐसे फैन भी हैं जो 24 फीट ऊंचे कोकोनट के पेंड़ पर बैठकर फास्टिंग कर रहे हैं. ऐसे ही कई और फैन्स ने अन्ना को सपोर्ट करने के कई क्रिएटिव तरीके निकाले हैं.



Up to 50% Off
- अन्ना के सपोर्ट में दिल्ली की एक महिला दुकानदार ने अपनी शाप में हर आइटम पर अन्ना डिस्काउन्ट देने का फैसला किया है. यह डिस्काउन्ट 50 से लेकर 70 % तक का है.

Free Ride to Ramlila Maidan- दिल्ली के कुछ आटो ड्राइवर्स ने अन्ना को सपोर्ट करने के लिये रामलीला मैदान तक फ्री राइड देने का फैसला किया है.

Lying on a bed of nails- भोपाल में गांधी टोपी पहन कर एक महोदय कीलों के बिस्तर पर लेट गये.

Fast on a 24-feet-tall coconut tree-

अन्ना को सपोर्ट के 7 अनोखे तरीके

कोयट्म केरला के राजेन्द्रन तो अन्ना के इस कदर फैन बन गए कि वे 25 फीट ऊंचे कोकोनट ट्री पर चढ़ कर फास्टिंग कर रहे हैं.

Convocation में गांधी टोपी
- आईआईटी खड़कपुर के स्टूडेन्ट्स ने गांधी टोपी पहन कर डिग्री लेने का फैसला किया. अरविन्द केजरीवाल ने इसी कालेज से अपना बीटेक कम्प्लीट किया था.

गांव का नाम अन्ना-
उत्तर प्रदेश के एक गांव रेमा ने नाम बदलकर अन्ना करने का फैसला किया है और इसके लिये बाकायदा एक अप्लीकेशन भी लगा दी है.

सबका नाम अन्ना
- मध्यप्रदेश के एक जिले में पैदा हुए 18 लड़कों और 4 लड़कियों के नाम अन्ना रखे गये हैं. सोचिये कि अगर ये सारे बच्चे एक ही स्कूल में एक ही क्लास में पढ़ने लगें तो टीचर्स उन्हे कैसे मैनेज करेंगे.

National News inextlive from India News Desk