- केनरा बैंक के लॉकर में लगी दीमक ने एकाउंट होल्डर के बैंक लॉकर में रखे जरूरी कागजात को किया चट

VARANASI: बैंक की लापरवाही के कारण एक एकाउंट होल्डर के बैंक लॉकर में रखे डाक्यूमेंट्स को दीमक चाट गया। लक्सा औरंगाबाद के रहने वाले भुक्तभोगी डॉ। संजय सैगल ने इस प्रकरण में चौक थाने में एनसीआर दर्ज कराया है।

बैंक ने झाड़ा पल्ला

डॉ। संजय सैगल के मुताबिक बांसफाटक स्थित केनरा बैंक के लॉकर नं- 87 में उन्होंने एलआईसी पॉलिसिज के कागजात, एनएससी, फ्लैट के ओरिजनल पेपर समेत एक जमीन का भी कागज रखा था। सात अप्रैल को जब डॉ। सैगल ने सामान निकालने के लिए लॉकर खोला तो सभी कागजात दीमक चाट चुका था। डॉ। सैगल के मुताबिक इस सन्दर्भ की कम्प्लेन जब उन्होंने बैंक मैनेजर से की तो मैनेजर ने ये बैंक की जिम्मेदारी न बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद काफी भाग दौड़ कर डॉ सैगल ने चौक थाने में बैंक के खिलाफ कम्प्लेन की। डॉ सैगल के मुताबिक उन्होंने इससे पहले ख्फ् अक्टूबर ख्0क्फ् को लॉकर खोलकर कुछ कागजात निकाले थे। उस वक्त सब कागजात ठीक थे लेकिन उनके लॉकर में कब दीमक लग गया, ये उनको भी पता न लग सका। जिसके कारण उनका लंबा नुकसान हो गया।