Emraan Hashmi’s four bedroom-hall-kitchen apartment in Mumbai’s Pali Hill has a Zen-like decor and feels to it.

Emraan Hashmi says,"My house reflects me as a person - it’s simple, clutter free and sans excess baggage."

मैं बहुत क्लीयर था कि अपने घर को डार्क वुड और व्हाइट से डेकोरेट करूंगा. मैं अपने घर को एक मिनिमलिस्टिक फील देना चाहता था ताकि उसमें बैठने और घूमने के लिए ज्यादा स्पेस मिले. ये क्वॉयट फीलिंग देने के साथ सेंस ऑफ स्पेस भी देता है. मेरे बेडरूम की वॉल्स व्हाइट कलर की हैं और उसमें वुड डेकोर है. रूम के बाहर एक प्यारी सी बालकनी है. दीवारों को व्हाइट इसलिए रखा था जिससे मैं उसे किसी खूबसूरत पेंटिंग से कवर कर सकूं.

Favourite corner

बेडरूम के बाहर बालकनी और हॉल मेरे घर के फेवरिट कॉनर्स हैं. बेडरूम से बाहर का व्यू शानदार है. वहां से दिखने वाली ग्रीनरी मुझे फ्रेश कर देती है.

1970 का एक पुराना सा बंगला मेरी बालकनी से दिखता है. जब हम छोटे थे तो उसे हांटेड हाउस समझते थे. अब जब मेरे दोस्त आते हैं तो इसी बालकनी में हम अपने पुराने दिनों को याद करते हैं.

Home rules

हमारा घर बिल्कुल नीट और क्लीन हो इसे लेकर हम बहुत ही पजेसिव रहते हैं. जब मैं छोटा था तो मुझे घर में कुछ रूल्स स्ट्रिक्टली फॉलो करने होते थे. जैसे सोफे पर मत कूदो या अपने पैर सोफे के ऊपर मत रखो. ये चीज मेरे दोस्तों को बहुत इरिटेट करती थी. मेरी वाइफ तो हमारे बेडरूम को लेकर मुझसे भी ज्यादा पजेसिव है. अगर मैं बेड पर अपनी शर्ट फेंक देता हूं तो उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता.