-एनएचएम के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से रुका स्वास्थ्य विभाग का कामकाज

ALLAHABAD: स्वास्थ्य विभाग की येाजनाओं की रीढ़ बने एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का असर पहले दिन ही दिख गया। सरकार की तमाम जरूरी योजनाओं के कामकाज को पॉवर ब्रेक लगने के साथ हॉस्पिटल्स में मरीजों को दर-दर भटकना पड़ा। इस प्रदेश व्यापी हड़ताल में इलाहाबाद के संविदा कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

इमरजेंसी पर रहम, बाकी पर सितम

एनएचएम कर्मचारियों ने फिलहाल इमरजेंसी योजनाओं को हड़ताल से बाहर रखा है। इसके अलावा ब्लॉक की सभी सीएचसी पर ओपीडी प्रभावित रहीं। यहां पर तैनात आयुष डॉक्टरों ने मरीजों को देखने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। गौरतलब है कि जिले में 20 सीएचसी हैं। यहां रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं।

नही हुई बच्चों की जांच

इसके अलावा किसी भी ब्लॉक में आरबीएसके की टीम बच्चों की जांच करने नही निकली। प्रतिदिन चार-चार डॉक्टरों की दो टीम प्रत्येक ब्लॉक में भ्रमण करती है। बता दें कि 24 मई से जिले में मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।

हड़ताल का असर

-बीपीएम और डीसीपीएम की प्रभावित रही रिपोर्टिग।

-जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं में लाभार्थियों का रुका पेमेंट।

-शुरू होने वाली आयुष्मान योजना का रुक गया बीपीएल सर्वे।

-डॉक्टर, स्टाफ नर्स, बीपीएम, डीपीसीएम, एएनएम, फार्मासिस्ट आदि ने नही किया काम।

-सीएचसी और हॉस्पिटल्स के बीच रुका सूचना का आदान-प्रदान।

यह है कर्मचारियों की मांग

बुधवार को उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ संविदा की बैठक में अध्यक्ष आजाद सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में निकाले गए 18 कर्मचारियों को सरकार ने काम पर वापस नहीं लिया तो हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान डॉ। एसके सिंह, रुचि सिन्हा, दिलीप श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पंकज, विवेक आदि उपस्थित रहे।

कॉलिंग

बिना नोटिस प्रदेश के 18 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। इसका विरोध किया जा रहा है।

-आजाद सिंह, अध्यक्ष, उप्र राष्ट्रीय मिशन कर्मचारी संघ संविदा

हमारी हड़ताल से सरकार की कई योजनाएं प्रभावित हो गई हैं। आने वाले समय में परिणाम अधिक खतरनाक हो सकते हैं।

-पंकज भास्कर, जिला उपाध्यक्ष

25 मई को हम लोग अपनी मांगों को लेकर सीएमओ का घेराव करेंगे। बिना नोटिस किसी को नौकरी से निकालना गलत है।

-आलोक कुमार, जिला महामंत्री

वर्जन

हड़ताल से ब्लॉक में थोड़ा असर पड़ा है। अभी इतनी दिक्कत नहीं हो रही है। उम्मीद है जल्द ही सभी काम पर लौट आएंगे।

-विनोद सिंह, डीपीएम एनएचएम