आई एक्सक्लूसिव

-अवस्थापना निधि से शहर के सभी वार्डो में प्रस्तावित थे 10-10 लाख के विकास कार्य

-अधिकारियों ने मिलीभगत से करा दिए 47 लाख रुपए अधिक के कार्य, नगर आयुक्त ने पेमेंट की फाइलें रोकी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : नगर निगम में अधिकारियों की मिलीभगत से विकास कार्य के नाम पर बड़ा खेल सामने आया है। इसमें कई अधिकारी भी नगर आयुक्त के राडार पर आ गए हैं। अवस्थापना निधि से शहर के सभी 110 वार्डो में 10-10 लाख रुपए से विकास कार्य किए जाने थे। बावजूद इसके अधिकारियों ने 10 लाख से अधिक के कार्य बिना किसी परमीशन के करा दिए। मामला तब खुला जब नगर आयुक्त संतोष कुमार के सामने पेमेंट के लिए फाइलें गई। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए निर्देशित किया कि 10 लाख से अतिरिक्त के कार्य पर नगर निगम द्वारा पेमेंट नहीं किया जाएगा, इसके लिए जोन के अधिशाषी अभियंता ही जिम्मेदार होंगे।

अधिकारियों में मचा हड़कंप

नगर आयुक्त के इस फैसले के बाद अधिकारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। ठेकेदार अपनी पेमेंट के लिए बेचैन हो उठे हैं और अधिशाषी अभियंताओं के चेहरों पर पेमेंट को लेकर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। इसमें ज्यादातर कार्य पूरे हो चुके हैं। बता दें कि शहर के सभी वार्डो में 11 करोड़ से विकास कार्य कराए जाने थे, लेकिन जोन में अधिकारियों की मिलीभगत से 47.5 लाख रुपए अधिक के कार्य गुपचुप तरीके से करा दिए गए। वार्ड-17 में 12 लाख, वार्ड-33 में 7 लाख, वार्ड-44 में 13 लाख, वार्ड-52 में 3 लाख, वार्ड-100 में 10 और वार्ड-65 में 2.50 लाख के कार्य पार्षदों की मिलीभगत से गुपचुप तरीके से करा दिए गए।

------------

ये कार्य आए राडार पर

-नारामऊ ग्राम बैरी, शंकरलाल के घर के संजय बाथम के घर तक यू टाइप नाली का निर्माण- 333114 लाख

-नारामऊ मकड़ी खेड़ा में यूपी टेंट हाउस के सामने गली में इंटरलॉकिंग टाइल्स व नाली का निर्माण-1209295 लाख

-नारामऊ ग्राम खेड़ा में सुनील तिवारी, लाल स्माईल के घर से कमलेश के घर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, 341896 लाख

-नानामऊ गांव में कब्रिस्तान से जगदीश सोनकर के मकान तक नाली एवं गली का सुधार कार्य- 370809 लाख

-विजय नगर में डबल पुलिया में बीएल गुप्ता के मकान वाली साइड के दोनों ओर पटरी का सुधार कार्य- 463178 लाख

-विजय नगर में ब्लॉक 99 से 102 तक सर्विस लेन में सीवर पाइप डालना व सड़क सुधार का कार्य- 865773 लाख

-विजय नगर में ब्लॉक नं। 73 से 76 के बीच की लेन में प्राथमिक स्कूल विजय नगर के पीछे दुकान के सामने इंटरलॉकिंग टाइल्स का सुधार कार्य- 398829 लाख

- ख्यौरा स्थित शंकर लाल के मकान से जगन्नाथ के मकान तक गली में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य 649762

- ख्यौरा में उद्यान विभाग लखनपुर हाउसिंग सोसाइटी गेट नं। 3 से मकान नं। 551 होते हुए 578 अनिल सिंह के मकान से मकान नंबर 457 तक इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क, नाली का सुधार कार्य 1336799

- ख्यौरा के अंतर्गत विकास नगर में मंदिर के पास नाली व दीपक सरस्वती स्कूल के पास पुलिया निर्माण का कार्य, 2286561

- गीता नगर, शारदा नगर में सुरेश शर्मा के मकान से कमल कांत के मकान तक गली में नाली सुधार कार्य, 1297428

- जंगलेश्वर मंदिर के सामने सड़क व नाली सुधार कार्य, 675447

- शिवप्रेम मंदिर के पास ब्लॉक नं। 66 के सामने पाथवे एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स सुधार का कार्य, 562340

- देववृत चतुर्वेदी से विनोद कुमार सविता के मकान तक सड़क नाली निर्माण कार्य, 648884

- संजय गांधी नगर में सूरजबली के मकान से सत्यनारायण के मकान तक इंटरलॉकिंग पार्किंग, सड़क व नाली निर्माण का कार्य, 595074

------------

शहर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य के लिए 10-10 लाख रुपए आवंटित किए गए थे। लेकिन आवंटित रकम से ज्यादा के कार्य बिना किसी परमिशन के करा दिए गए। इसके लिए जोनों के अधिशाषी अभियंता जिम्मेदार होंगे। पेमेंट के लिए भी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

-संतोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त, नगर निगम।