इंक्रोचमेंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पुराने शहर के पहले मॉडल रोड पर इंक्रोचमेंट करने वालों अब खैर नहीं है. एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा और 15 दिन में रिपोर्ट मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी को सौंपी जाएगी. मंगलवार को नगर निगम सदन में पार्षद की शिकायत पर यह निर्णय लिया गया.

पार्षद ने उठाए सवाल

मुट्ठीगंज वार्ड की पार्षद रुचि गुप्ता ने यह मुद्दा उठाया. कहा कि क्वालिटी की बात छोड़ दी जाए तो प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कुंभ मेला के लिए साल-डेढ़ साल में ही पूरे शहर का नक्शा बदल दिया. नगर निगम हटिया चौराहे से कटघर चौराहे तक 1500 मीटर लंबी पहली मॉडल रोड पूरी नहीं कर सका. 50 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है. अतिक्रमण आज भी है. नाले भर चुके हैं. डिवाइडर की ग्रील टूट चुकी है. पार्षद की शिकायत को मेयर ने गंभीरता से लिया. कहा कि निगम प्रशासन के लिए वाकई यह स्थिति शर्मनाक है. आधी रोड भी अभी तक नहीं बनी है. डिवाइडर पर लगी जाली लोगों के हाथ में आ गई है. नाला की कनेक्टिविटी नहीं है. लापरवाह ठेकेदार की अधिकारी मदद कर रहे हैं. जो ठेकेदार दो वर्क कम्प्लीट नहीं कर लेता है, तब तक उसे तीसरा ठेका अब नहीं दिया जाना चाहिए. कल्लू कचौड़ी चौराहा से कटघर चौराहे तक जिन लोगों ने इंक्रोचमेंट कर रखा है उसे 15 दिन में खाली कराया जाय.