उड़न खटोले की सवारी! 2 महीने में शुरू हो जाएगा दिल्‍ली में skyline पर काम
दो महीने में काम शुरू
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली और मानेसर के बीच सरकार की महत्वाकांक्षी 4,000 करोड़ की सार्वजनिक परिवहन परियोजना ‘मेट्रिनो’ पर अगले दो महीनों में काम शुरू होने वाला है। मेट्रीनों ड्राइवर के बिना चलने वाली टैक्सी है जो सड़क पर नहीं बल्िक रोपवे पर चलेगी।

उड़न खटोले की सवारी! 2 महीने में शुरू हो जाएगा दिल्‍ली में skyline पर काम
बचेगा समय
इसकी खासियत ये होगी कि ये ट्रैफिक जाम की चिंता को खत्म करेगी। इसके साथ-साथ इसमें सफर करने से लोगों के समय की खासा बचत भी होगी क्योंकि ये 30 मिनट का सफर 10 मिनट में ही तय करने की क्षमता रखती है। इस प्रोजेक्ट की कैप्टिल कॉस्ट 50 करोंड़ रुपये प्रति किलोमीटर आएगी जो मेट्रो से कई ज्यादा सस्ती है। मेट्रो की प्रति केलोमीटर कैप्टिल कॉस्ट 250 करोंड़ रुपये आती है। बता दें कि इस चालक रहित टैक्सी को पॉड टैक्सी कहते है।

उड़न खटोले की सवारी! 2 महीने में शुरू हो जाएगा दिल्‍ली में skyline पर काम
5 लोग बैठेंगे
अभी 13 किलोमीटर के ट्रेक के लिए प्रस्तावित की गई ये परियोजना धौलाकुआं से हरियाणा के मानेसर के बीच 70 किलोमीटर मार्ग को जोड़ेगी। इस पॉड टैक्सी में एक बार में पांच लोग सफर कर सकेंगे। पॉड टैक्सी की औसतन स्पीड 60 किलोमीटर/घंटा होगी जो अगले एक साल में चालू हो जाएगी।

उड़न खटोले की सवारी! 2 महीने में शुरू हो जाएगा दिल्‍ली में skyline पर काम
पहली बार आई देश में ये सेवा
ये पॉड टैक्सी विदेशों में तो चलती है लेकिन देश में ये सेवा पहली बार चालू हूई है। फिलहाल ये सेवा दिल्ली में धौला कुआं से हरियाणा के मानेसर तक चालू होगी। इस प्रोजेक्ट पर अगले दो महीनों में काम शुरू होने जा रहा है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk