नई दिल्ली। अभिनेत्री सोहा अली खान के लिए अपनी मां प्रख्यात अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ अभिनय करना आसान नहीं था। वह 'लाइफ गोज ऑन' की शूटिंग में मां की मौजूदगी से थोड़ी घबराई हुई थीं. यह सोहा और शर्मिला की ऐसी पहली फिल्म है जिसमें वे साथ नजर आएंगी.

सोहा ने कहा, "मैं अपने संवाद नहीं भूली लेकिन मैं थोड़ी घबराई हुई थी क्योंकि मेरी मां में बहुत अच्छा सौंदर्य बोध है."

उन्होंने कहा, "जब वह खुश होती हैं तो अद्भुत होती हैं, लेकिन जब उनका मन ठीक नहीं होता तो स्थिति बहुत खराब होती है. वैसे वह शूटिंग के दौरान बहुत अच्छी और संयमित रहीं और साथ ही मुझे यह सलाह भी दी कि मैं निर्देशक संगीता दत्ता के निर्देशों पर ध्यान दूं."

'लाइफ गोज ऑन' शुक्रवार को प्रदर्शित हो गई है. यह समकालीन लंदन की पृष्ठभूमि पर बनी पीढ़ियों के संघर्ष को दिखाती भावनात्मक फिल्म है.

फिल्म से उनकी अपेक्षाओं के विषय में पूछे जाने पर सोहा ने कहा, "मेरी कोई उम्मीदें नहीं हैं और मैंने फिल्मों से कोई उम्मीदें न करना सीखा है। हां, इस फिल्म के लिए काम करना बहुत अच्छा था. मुझे अम्मी के साथ काम करने का मौका मिला. यह एक भावनात्मक फिल्म है, जिसमें एक मां और परिवार के दुख को संवेदनशीलता के साथ उकेरा गया है."

बैंककर्मी से अभिनेत्री बनीं सोहा ने 2004 में अनंत महादेवन की फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अभिनय की शुरुआत की थी और इसके अगले साल ही वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'रंग दे बसंती' में नजर आई थीं.

सोहा कहती हैं कि वह अपनी आने वाली फिल्मों में विविध प्रकार की भूमिकाओं में नजर आएंगी. अभिनेता श्रेयस तलपड़े के साथ वह 'कैमिस्ट्री' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी 'तुम मिले' फिल्म भी प्रदर्शित होगी.