ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग के तहत वर्कशॉप का उद्घाटन

ट्रेनिंग कम वर्कशॉप ऑन रिसर्च मेथडोलोजी फॉर ह्यूमनिटीज एंड सोशल साइंसेज में मंडे को कार्यशाला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ईश्वरशरण पीजी कॉलेज में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग के तहत 07 जनवरी से 22 जनवरी के ट्रेनिंग कम वर्कशॉप ऑन रिसर्च मेथडोलोजी फॉर ह्यूमनिटीज एंड सोशल साइंसेज में मंडे को कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। इसमें मुख्य वक्ता मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ। विपिन बिहारी बोहरा थे तथा अध्यक्षता एफडीसी। सेन्टर को-ऑर्डिनेटर प्रो। आनन्द शंकर सिंह ने की। इसमें डॉ। विपिन बिहारी बोहरा ने कहा कि नया शोध नया आयाम प्रदान करेगा। प्रशिक्षण सत्र के दौरान डॉ। विकास कुमार, डॉ। मनोज कुमार दुबे, डॉ। धीरज कुमार चौधरी, डॉ। रचना सिंह, डॉ। अमिता पांडेय, डॉ। अमित मिश्रा, डॉ। प्रमोद मिश्रा, डॉ। अक्षय कुमार, कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे।