सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज में फोटोग्राफी वर्कशॉप का समापन

ALLAHABAD: इन दिनों पर्यटन फोटोग्राफी में संभावनाएं काफी बढ़ गयी हैं। ऐसे में उन फोटोग्राफर्स की डिमांड बढ़ी है जो नई तकनीकी जानकारी से लैस हैं। ये बातें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज में आए चर्चित फोटोग्राफर उमेश गोगना ने डिजिटल फोटोग्राफी वर्कशाप के समापन अवसर पर कहीं। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि एक अच्छा फोटोग्राफर वही है जो जरुरत के मुताबिक समय के अन्दर तस्वीरें दे दे। पीजी डिप्लोमा इन फोटोजर्नलिज्म एंड विजुअल कम्यूनिकेशन तथा बीए इन मीडिया स्टडीज सेकेंड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित चार दिवसीय डिजिटल फोटोग्राफी वर्कशाप के अन्तिम दिन खुशरुबाग में आउटडोर फोटोग्राफी का भी प्रशिक्षण दिया गया। गोगना ख्फ् व ख्ब् अप्रैल को छात्राओं को फैशन फोटोग्राफी की बारिकियों से अवगत करवाएंगे।