सेंटर आफ फैशन डिजाइन में दो दिवसीय वर्कशाप का समापन

ALLAHABAD: इन दिनों फैशन फोटोग्राफी और फैशन पत्रकारिता नई संभावनाओं के साथ हमारे सामने है। फैशन और मॉडलिंग फोटोग्राफी में व्यावहारिक और तकनीकी रूप से काफी डिफरेंस है। ये बातें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में चर्चित फोटोग्राफर उमेश गोगना ने कही।

मॉडल शूटिंग की दी गई ट्रेनिंग

उमेश गोगना ने स्टूडेंट्स को बताया कि किन चीजों को उभारना है और किन चीजों को छिपाना है यह फोटो खींचते हुए ही संभव हो पाता है। गोगना ने वर्कशाप के दौरान छात्राओं को फैशन फोटोग्राफी में प्रकाश के प्रयोग और उसके प्रकार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न परिधानों के शेड व कंट्रास्ट व विभिन्न चेहरों की फोटोग्राफी करते समय प्रकाश संयोजना की इम्पार्टेस बढ़ जाती है। इस दौरान छात्राओं को आउटडोर शूटिंग के माध्यम से मॉडल शूटिंग की भी ट्रेनिंग दी गई। कार्यशाला के दरम्यान इंचार्ज मिताली, एसके यादव, सृष्टि पुरवार, सालिनी सिंह, आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।