-काशी विद्यापीठ में आयोजित हुआ वर्कशॉप

VARANASI: अगर दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो पॉलिटिक्स को भी फुलटाइम कॅरियर की तरह अपनाया जा सकता है। लेकिन पालिटिक्स और धंधे को साथ साथ चलाना गलत है और पब्लिक के साथ धोखा भी है। यह विचार एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी सुरजीत भरमौरी ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के तत्वावधान में 'भारतीय युवाओं की चुनौतियां' विषय पर आयोजित वर्कशॉप में व्यक्त किया। बुधवार को मानविकी संकाय ग्राउंड में आयोजित वर्कशॉप में प्रो। सतीश कुमार ने काशी विद्यापीठ की गौरवशाली परंपरा का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाना और आगे बढ़ाना आज के यूथ के सामने सबसे बड़ी चैलेंज है। इसके पहले एमएलए अजय राय ने वर्कशॉप का इनॉगरेशन किया। अध्यक्षता प्रो। मंजुला चतुर्वेदी, धन्यवाद ज्ञापन विकास सिंह व संचालन राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केशरी, प्रिंस राय, दिलीप मिश्रा, आशीष त्रिपाठी व दिलीप कुमार प्रेजेंट रहे।