जन जागरुकता के जरिये ही ऊर्जा संरक्षण संभव, ऊर्जा संरक्षण पर कार्यशाला

ALLAHABAD: प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें परियोजना अधिकारी नेडा राजमणि पांडेय, नेडा के एनर्जी कंसल्टेंट आशीष रंजन, डीएसटीओ राजेश सिंह, अवर अभियंता मो। शाबिद के साथ ही करीब 100 से अधिक प्रधानाचार्य, शिक्षक व स्कूली बच्चे शामिल हुए।

ग्रीन व क्लीन एनर्जी की जानकारी

स्कूली बच्चों को परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के दुस्प्रभावों से बचते हुए ग्रीन एनर्जी एवं क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई। उनसे ऊर्जा संरक्षण में सहयोग के साथ इसके लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया।

पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन

पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि छोटे-छोटे प्रयास से ऊर्जा संरक्षण किया जा सकता है। पूरे देश में ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिसिएन्सी द्वारा चित्रकारी प्रतियोगिता बच्चों के बीच कराई जा रही है। इसकी अंतिम डेट 25 अक्टूबर है। पिछले वर्ष पूरे देश में 25 लाख से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसमें इलाहाबाद के करीब तीन लाख प्रतिभागी शामिल हुए थे। बताया गया कि www.upsavesenergy.com पर पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रदेश में जून 2017 तक एक करोड़ 88 लाख एलईडी लाइट, एक लाख 47 हजार ट्यूबलाइट और 62 हजार फाइव स्टार रेटेड सीलिंग फैन वितरित किए जा चुके हैं। इससे करीब दो मिलियन टन कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी।