छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बीए कॉलेज ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी (बीएसीइटी) घुटिया में रविवार को बेसिक साइंस एंड ह्यूमेनिटीज विभाग का माह व्यापी टेक-फेस्ट साइ-लिट् 18 के तहत एक दिवसीय गणित कार्यशाला द मैथेमैटिका 2018 आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में शहर के नामचीन गणितज्ञ व वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। बीएन प्रसाद, एलबीएसएम कॉलेज के गणित प्राध्यापक डॉ सविता मिश्रा एवं बीएसीइटी के दोनों गणित प्राध्यापकों प्रो। आरके शर्मा व अजय कुमार कर ने प्रथम वर्ष के छात्रों को संबोधित किया एवं नियोज्य गणित (एप्लाइड मैथमेटिक्स) के विभिन्न आयामों से वाकिफ कराया।

मैथ्स में विशेष रुचि रखें

कॉलेज के चेयरमैन डॉ। शिव कुमार सिंह ने उद्घाटन सत्र में शहर के विभिन्न कॉलेजों से आये हुए डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि गणित की प्रमुखता विज्ञान एवं प्रद्योगिकी की दुनिया में सदा रही है और छात्रों को गणित पर विशेष रूचि रखनी चाहिए।

कार्यक्रमों का विवरण दिया

प्रभारी निदेशक डॉ। सुबोध बिहारी लाल सक्सेना ने कॉलेज में विभिन्न विभागों द्वारा माह-व्यापी टेक-फेस्ट का पूर्ण विवरण दिया एवं विभागीय प्रधान डॉ। सरिता कुमारी ने Þसाइ-लिट् 18 के तहत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। इससे पहले कॉलेज के चेयरमैन डॉ शिव कुमार सिंह, प्रभारी निदेशक डॉ सुबोध बिहारी लाल सक्सेना, विभागीय प्रधान डॉ सरिता कुमारी एवं सभी वक्ताओं ने साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। मनोज कुमार पाठक व अक्षिता जैन ने की व धन्यवाद ज्ञापन प्रो। आरके शर्मा ने दिया। इस अवसर पर विभाग के डॉ डॉली चक्रबोर्ती, डॉ इशिता घोष, प्रो सोमा घोष, विजय रॉय व आशीष पाण्डेय समेत कॉलेज के सभी शिक्षक उपस्थित थे।