ओलंपिक की तर्ज पर वर्कशॉप

कैंट बोर्ड के सीईओ डॉ। डीएन यादव ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि शिखर 2015 की तैयारियों के लिए सभी को अभी से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि मेरठ के खिलाडिय़ों के लिए एशियन गेम्स और ओलंपिक की तर्ज पर वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, ताकि अगले दो सालों बाद मेजबानी करते हुए सबसे अधिक मेडल मेरठ कैंट के पास आए। साथ ही जो मेरठ स्पोट्र्स सिटी का जो तमगा मिला हुआ है उसे साबित कर सके।

इन खेलों में होगा फोकस

सीईओ ने कहा कि वर्कशॉप में कुछ खास खेलों में ज्यादा फोकस रहेगा। हॉकी, बास्केटबॉल, वालीबॉल और एथलेटिक्स के कुछ इवेंट्स पर ध्यान रहेगा। हमारे पास कुछ कोच हैं और जरुरत के हिसाब और भी कोच अप्वाइंट्स किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कैंट के बच्चे इंटर कैंट ही नहीं और भी आगे जाएं ताकि कैंट बोर्ड का पूरे देश में नाम रोशन हो सके।

मार्च तक सेलेक्शन

मार्च हर लेवल के अच्छे प्लेयर्स को सेलेक्ट कर लिया जाएगा। ताकि उन पर मेहनत की जा सके। उनकी पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए उनकी क्लास शाम की शिफ्ट में लगाई जाएगी। वहीं बाकी बच्चों के लिए अलग से स्पोट्र्स के इवेंट आयोजित होंगे। ताकि अलग-अलग स्पोट्र्स से प्रतिभाएं निकलकर सामने आ सके।

भैंसाली, गांधी बाग होंगे यूज

इवेंट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा न होने के सवाल पर कैंट बोर्ड के सीईओ डॉ। डीएन यादव ने कहा कि भैंसाली मैदान और गांधी बाग में सभी इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इन दोनों को इस से तैयार किया जाएगा। उन्होंने रजबन के फुटबॉल मैदान के तैयार होने की संभावनाएं बताई हैं। फुटबॉल मैच यहां पर आयोजित हो सकें।

शिखर 2013 में मेरठ के खाते में आए 5 गोल्ड, 9 सिल्वर, 2 ब्रांज

गोल्ड मेडल

1. राहुल कुमार     100 मीटर जूनियर रेस

2. राहुल            200 मीटर सीनियर रेस

3. प्रशांत            शॉटपुट सीनियर

4. राहुल            400 मीटर सीनियर रेस

5. वॉलीबॉल         सीनियर

सिल्वर मेडल

1. राहुल कुमार      लांग जंप जूनियर

2. राहुल कुमार       200 मीटर जूनियर रेस

3. मनीष कुमार      800 मीटर जूनियर रेस

4. गौरव कुमार      800 मीटर सीनियर रेस

5. अंकित सोनकर    बैडमिन्टन सीनियर

6. गौरव सैनी        क्रॉस कंट्री सीनियर

7. राहुल, गौरव

सैनी, गौरव

और अखिल         4*100 मीटर सीनियर रिले

8. राहुल, गौरव

सैनी, गौरव

और अखिल         4*400 मीटर सीनियर रिले

9. राहुल, विजय,

सकुब, जय

और अखिल         4*100 मीटर जूनियर रिले

ब्रांज मेडल

1. विख्यात सिंह   टेबल टेनिस सीनियर

2. अखिल         100 मीटर जूनियर रेस