-राज्य यातायात प्राधिकरण की बैठक में सीएस ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

-दून, दर्शन लाल चौक, घंटाघर व सर्वे चौक पर होगा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण

DEHRADUN : घंटाघर से मसूरी डायवर्जन और मालरोड मसूरी की बिजली अंडर ग्राउंड होगी। यह सब कुछ यात्रा शुरू होने से पहले ही हो जाएगा। बकायदा दून शहर में तय किए गए डायवर्जन पर निशान मंडे तक पूरे हो जाएंगे। इसके पीछे यातायात में हो रही असुविधा को प्रमुख कारण बताया गया है। इसके अलावा पुराने ट्रैफिक लाइट को दुरूस्त किया जाएगा और नए लाइट लगाई जाएंगी। ये निर्णय सीएस सुभाष कुमार की अध्यक्षता में गठित राज्य यातायात प्राधिकरण की बैठक में लिया गया। कहा गया है कि कार्यो की समीक्षा के लिए हर मंडे शाम पांच बजे बैठक भी होगी। इसके अलावा दून हॉस्पिटल, कचहरी कैंपस, दिलाराम बाजार, आईएसबीटी, पुराना बस अड्डा, ऋषिकेश व मसूरी में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। रेलवे स्टेशन, आढ़त बाजार, रोडवेज वर्कशॉप, मसूरी बस अड्डा को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। वहीं दून चौक, दर्शन लाल चौक, घंटाघर व सर्वे चौक पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।