- ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर में मिलेगी 10 लाख नौकरी

-फ्रेट कॉरीडोर से आगरा से लेकर वाराणसी तक लोगों को मिलेगी सुविधाएं

-अकेले कानपुर-औरेया के इंडस्ट्रियल एरिया में साढ़े आठ हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट की संभावना

LUCKNOW (26 Sept): ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर से अगले सात सालों में दस लाख लोगों को नौकरी मिलेगी। शुक्रवार को लखनऊ आये व‌र्ल्ड बैंक वाशिंगटन के ग्लोबल प्रैक्टिस डायरेक्टर मनिंदर गिल ने यह दावा किया है। उन्होंने अवस्थापना एवं औद्यौगिक विकास के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव सरन के सामने पेश किये गये प्रजेंटेशन भी पेश किया। व‌र्ल्ड बैंक की एक टीम गिल के अंडर में यूपी के दौरे पर है। उन्होंने प्रदेश के उन इलाकों का दौरा किया जहां-जहां ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर का निर्माण होना है।

-कानपुर-औरैया में औद्योगिक अवस्थापना विकास में लगभग 8ब्79.ख् करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट होगा।

-ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के तहत प्रदेश में ख्0ख्क् तक प्रदेश में दस लाख लोगों को नौकरी मिलेगी।

-ईस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरीडोर के मुगलसराय-भाउपुर रेलवे ट्रैक पर डबल लाइन के लिए लगभग म्भ्00 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत

-मनिन्दर गिल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने आगरा-फिरोजाबाद, कानपुर-लखनऊ, उन्नाव-औरैया, और इलाहाबाद-वाराणसी में इंवेस्टमेंटमेंट और उद्योग की सम्भावनाओं पर भी स्टडी की।

यहां चल रहा है पहले से काम

-औरेया में प्लास्टिक सिटी

-कानपुर-उन्नाव में ट्रांस गंगा औद्योगिक परियोजना

-इलाहाबाद में ग्रेटर इलाहाबाद संगम सिटी योजनाएं -आगरा में एक हजार एकड़ में थीम पार्क की स्थापना

-इन योजनाओं को रफ्तार देने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।