सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए नाम

1. फोकस क्लिनिक- यह यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक प्रचलित लेजर आई सर्जरी क्लिनिक है। जानकारी के मुताबिक गूगल और इंस्टाग्राम पर सर्च और शेयर किये जाने के मामलों में इस जगह का नाम टॉप 20 के लोकप्रिय जगहों में से एक है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस जगह की तस्वीर को कई लोगों ने हैशटैग के साथ अपने प्रोफाइल पर शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

2. बर्न, स्विट्ज़रलैंड- स्विट्जरलैंड में स्थित बर्न शहर दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। बता दें कि यह तीसरी सबसे बड़ी यूरोपियन कैपिटल सिटी है और यूजर्स द्वारा 'बर्न' हैशटैग के साथ शहर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर 1,082,440 बार अपलोड की गईं हैं।

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

3. एस्पन, कोलोराडो- अमेरिका के कोलोराडो में स्थित एस्पेन भी दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में एक है। बता दें कि यह विंटर जगहों के लिए बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां यात्रियों के एडवेंचर के लिए कई चीजें मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक 'एस्पन' हैशटैग के साथ शहर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर 935,040 बार अपलोड की गई हैं।

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

4. नौर्दन लाइट्स, ट्रोम्स, नॉर्वे- सितम्बर महीने से अप्रैल माह के बीच घूमने वाली जगहों में नौर्दन लाइट्स बहुत ही चर्चित है। बता दें कि अतिरिक्त जाड़े के दौरान वहां सूर्य दिखाई नहीं देता है और उसकी रौशनी से आकाश में बना हरे रंग का नजारा काफी दिलचस्प और देखने लायक होता है। 'नौर्दन लाइट्स' हैशटैग के साथ इस जगह की तस्वीर को सोशल मीडिया पर करीब 768,516 बार अपलोड किया गया है।

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

5. चामोनिक्स, फ्रांस- चामोनिक्स मौंट ब्लैंक भी दुनिया के सबसे खूबसूरत पहाड़ी इलाकों में प्रसिद्ध है। मौंट ब्लैंक यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है। बता दें कि चार्मोनिक्स हैशटैग के साथ इस जगह की तस्वीर को सोशल मीडिया में करीब 611,675 बार अपलोड किया गया है।

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

6. योसेमिट नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया- अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित योसेमित नेशनल पार्क भी दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में एक है। यहां यात्रियों के एडवेंचर के लिए बर्फ में स्कीन और वाटरफॉल की सुविधा है। बता दें कि 'योसेमित नेशनल पार्क' हैशटैग के साथ सोशल मीडिया में इस जगह की तस्वीर को करीब 596,214 बार अपलोड किया गया है।

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

7. जेर्मत्त, स्विट्ज़रलैंड- जेर्मत्त विंटर सीजन में घूमने वालें जगहों में सबसे प्रसिद्ध है, बताया जाता है कि इस मौसम में वहां का नजारा बहुत दिलचस्प और देखने लायक होता है। यहां भी यात्रियों के एडवेंचर के लिए कई चीजें मौजूद हैं। बता दें कि जेर्मत्त हैशटैग के साथ सोशल मीडिया में इस जगह की तस्वीर को करीब 400,215 बार अपलोड किया गया है।

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

8. येलोस्टोन नेशनल पार्क, व्योमिंग, अमेरिका- येलोस्टोन अमेरिका का पहला नेशनल पार्क है, जिसकी स्थापना सन 1872 में हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि जाड़े के मौसम में सभी वॉटरफॉल बर्फ के रूप में जम जाते हैं। लेकिन इस नेशनल पार्क के चिको हॉट स्प्रिंग पूल में यात्री जाड़े में गर्म पानी के जरिये बाथिंग और स्विमिंग का भी मजा ले सकते हैं। सोशल मीडिया में इस जगह की तस्वीर को करीब 314,870 बार अपलोड किया गया है

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

9. सेस्की क्रुलोव, चेक रिपब्लिक- यह भी दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में एक है। यहां भी यात्रियों के एडवेंचर के लिए कई चीजें मौजूद हैं। बता दें कि 'सेस्की क्रुलोव' हैशटैग के साथ सोशल मीडिया में इस जगह की तस्वीर को करीब 179,914 बार अपलोड किया गया है।

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

10. ग्रीनडेलवाल्ड, स्विट्जरलैंड- ग्रीनडेलवाल्ड स्कीन करने वालों के लिए सबसे बेहतर जगह है। यहां भी एडवेंचर के लिए कई चीजें मौजूद हैं। इस जगह की तस्वीर को सोशल मीडिया में करीब 179,914 बार अपलोड किया गया है।

सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं ठंड की ये 10 तस्वीरें,आखिर हैं कहां की

International News inextlive from World News Desk