खाता खोलने की होगी कोशिश
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने जा रही इंडियन टीम पर थोड़ा प्रेशर हो सकता है. इसकी मुख्य वजह है टीम का पिछाल रिकॉर्ड. आंकड़ो पर नजर डालें तो अभी तक वर्ल्ड कप में इंडिया और साउथ अफ्रीका का 3 बार आमना-सामना हो चुका है. 1992, 99 और 2011 वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से मुकाबला किया, जिसमें हमेशा ही जीत प्रोटीज की झोली में गई है. अब ऐसे में भारत के सामने 3-0 के रिकॉर्ड को सुधारने का प्रेशर हावी हो सकता है. वहीं पिछले 5 मैंचो पर गौर करें, तो इसमें सिर्फ 1 बार ही भारत को जीत नसीब हुई. फिलहाल कागज पर तो चोकर्स, भारतीय शेरों पर हावी होते दिख रहे हैं. लेकिन यह लड़ाई सिर्फ और सिर्फ मैदान पर खेली जायेगी जिसमें अच्छा परफॉर्म करने वाली टीम ही विजयी होगी.

भारत की क्या है ताकत
इंडिया की तरफ से फॉर्म में चल रहे कोहली को आगे आकर अहम रोल निभाना होगा. विराट कोहली ने जिस तरह से पहले ही मैच में सेंचुरी लगाई है, उसे देखकर उनके ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. अब ऐसे में भारत की जीत कोहली की इनिंग के इर्द-गिर्द ही घूम सकती है. वहीं मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना को कुछ हाथ खोलकर बड़े शॉट खेलने ही होंगे. जबकि आखिर में इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को अपना रोल समझना होगा. इंडियन टीम को यह भी ध्यान रखना होगा कि, साउथ अफ्रीका एक बड़ा टारगेट देने में काफी माहिर हैं. जिसके चलते इंडियन बॉलर्स को पूरे 50 ओवर्स तक अच्छी बॉलिंग करनी ही होगी. मोहम्मद शमी हों, या फिर भुवनेश्वर कुमार सभी फॉस्ट बॉलरों को वैरिएशन के साथ बॉलिंग करनी होगी. वहीं बॉलर्स को यह भी ध्यान रखना होगा कि साउथ अफ्रीका के पास कई बिग हिटर भी हैं.

स्टेन गन और डिविलियर्स से रहना होगा सावधान
ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल लेती पिचों पर अगर डेल स्टेन जैसा बॉलर बॉलिंग करता है, तो इसका रिजल्ट साफ देखा जा सकता है. साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बॉलर्स में शुमार डेल स्टेन इंडिया के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इंडिया के यंगस्टर्स बैट्समैनों को स्टेन की तेज-तर्रार गेंदो का तोड़ निकालना ही होगा. इसके अलावा वेन पर्नेल और वर्नोन फिलेंडर भी घातक साबित हो सकते हैं. हालांकि इस मैच में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है. एक ओर जहां साउथ अफ्रीकी बॉलर्स अपनी तूफानी गेंदों से कहर मचा सकते हैं, तो वहीं इनके बैट्समैन मैच का पासा पलटने में माहिर हैं. टीम के ओपनिंग बैट्समैन एबी डिबिलियर्स की फॉर्म सभी को पता है. अब ऐसे में वह क्रीज पर जम गये तो, मैच अकेले दम पर जीता सकते हैं. जबकि फाफ-डु-प्लेसिस, जेपी डुमिनि और डेविड मिलर जैसे बिग हिटर किसी भी बॉलर्स की धज्जियां उधेड़ सकते हैं.

Head to Head -

Matches played : 74
Won by India : 25
Won by South Africa : 42
Tie / NR / Abandon : 7
                   
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk