वेस्टइंडीज के वर्ल्डकप में खेलने से उत्साहित हैं गेल

जिंबाब्वे में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर मैच में गुरुवार को वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को हराकर वर्ल्डकप में खेलने का रास्ता बना लिया। यानी कि 2019 में वेस्टइंडीज की टीम खिताबी भिडंत में नजर आएगी। कैरेबियाई टीम की इस जीत से सभी खिलाड़ी बेहद खुश हैं। मैच के बाद टीम के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा, 'वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई करने पर वह बहुत खुश हैं। मैं अब फिट रहना चाहता हूं अब हमारे पास एक युवा टीम है। मगर ये निश्चित रूप से मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड भी हूं'। इसके साथ ही गेल ने यह भी कहा कि, वर्ल्डकप क्वॉलीफाई राउंड एक लंबी प्रक्रिया रही जिसे हमने मिलकर पूरा किया।

गेल ने जब डेब्यू किया, तब कोहली 10 साल के थे

दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से माने जाने वाले क्रिस गेल का संन्यास के बारे में सोचना उनके फैंस को थोड़ा निराश जरूर करेगा। गेल ने पिछले 19 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में वो-वो रिकॉर्ड बनाए जहां पहुंचना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन सा है। गेल ने साल 1999 में अपना पहला वनडे खेला था, आपको जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सिर्फ 10 साल के थे। गेल ने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ ही खेला था। हालांकि पहले ही मैच में वह 1 रन पर आउट हो गए थे। मगर उसके बाद उन्होंने अपने खेल का स्तर कितना ऊंचा किया यह हम सभी जानते हैं।

वनडे में लगा चुके हैं दोहरा शतक

गेल ने अपने पूरे करियर में 280 वनडे खेले, इसमें उन्होंने 37.11 की औसत से 9575 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 48 अर्धशतक भी निकले। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 215 रन है। वह दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ा है। टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो गेल के खाते में 103 मैच है जिसमें उन्होंने 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए। टेस्ट में उनके बल्ले से 15 शतक और 37 अर्धशतक निकले और उनका सर्वाधिक स्कोर 333 रन है।

टी-20 के बादशाह हैं क्रिस गेल

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में क्रिस गेल के नाम दो शतक हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 55 टी-20 खेले हैं जिसमें 33.80 की औसत से 1589 रन बनाए। इसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। अगर आईपीएल की बात करें तो उनके रिकॉर्ड आसमान छूते हैं। 323 मैचों में गेल ने 11068 रन बनाए, इसमें 20 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 175 रन है।

4 बार खेल चुके हैं आईसीसी वर्ल्ड कप

19 साल के अंतर्रराष्ट्रीय करियर में क्रिस गेल चार बार वर्ल्ड कप खेले हैं। पहला वर्ल्ड कप उन्होंने 2003 में खेला था, उसके बाद 2007, 2011 और 2015 में वह वेस्टइंडीज की तरफ से वर्ल्ड कप में नजर आए। इतने बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद गेल कभी भी अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना पाए। कैरेबियाई टीम आज तक सिर्फ दो बार वर्ल्ड कप जीती है वो भी 1975 और 1979 में। फिलहाल गेल को उम्मीद है कि 2019 में वह कुछ कमाल कर पाएंगे। जब यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है ता इसे यादगार बनाने के लिए गेल बेहतरीन प्रदर्शन जरूर करना चाहेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk