हांगकांग की कंपनी चिली इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड ने दो मोबाइल फोन भारतीय बाजार में उतारे हैं। Chilli K188 और Chilli Mobile F05 मॉडल नेम वाले यह मोबाइल फोन देखने में काफी अनोखे हैं। साथ ही इनकी कीमत भी बहुत कम है। इस फोन की बाकी खूबियां तो आपके बताएंगे, उससे पहले समझ लीजिए कि यह फोन एक खिलौना है जो कई मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी से लैस है। इस फीचर फोन में आप गाने और वीडियो देख और रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे घुमा-घुमाकर टेंशन को भी भगा सकते हैं।

 इंडिया में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला फिजेट स्पिनर मोबाइल फोन,ऐसा फोन जो आपको करेगा टेंशन फ्री

भारत में लॉन्च हुआ यह फिजेट स्पिनर फोन Amazon से लेकर शॉपक्लूज तक कई ऑनलाइन स्टोर पर खरीदा जा सकता है। यह फोन आपके शहर के रिटेलर्स के पास भी मौजूद है। इस फिजेट स्पिनर फोन की कीमत जियो के फीचर फोन से भी कम है, यानि 1300 रुपए के आसपास।


ये टॉप 5 एंटीवायरस आपके स्मार्टफोन के लिए हैं रामबाण, यानि वायरस का बाप भी नहीं बचेगा

मेन फीचर्स:

-    यह फोन रोज गोल्ड, सिल्वर, ब्लैक, ब्लू और रेड समेत 6 अट्रैक्टिव कलर्स में उपलब्ध है।

-    इस फीचर फोन में ए-जीपीएस टेक्नोलॉजी मौजूद है, जिससे लोकेशन ट्रैकिंग की जा सकती है।

-    इस फीचर फोन में 3.1 सेंटीमीटर की डिस्प्ले है।

-    डुएल सिम और कई तरह का ऑडियो वीडियो सपोर्ट मौजूद है।

-    फोन में 32 MB राम और 32 MB स्टोरेज है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

-    1.3 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मौजूद है।

-    280mAh की पॉलिमर बैटरी लगी है।

-    ब्लूटूथ डायलर मौजूद है, जिससे फोन टच किए बिना ही कॉलिंग की जा सकती है।

-    Mp3 और Wave रिंगटोन्स मौजूद हैं।


कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट

इंडिया में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला फिजेट स्पिनर मोबाइल फोन,ऐसा फोन जो आपको करेगा टेंशन फ्री

आपको बता दें कि Chilli Mobile F05 फोन फिजेट स्पिनर जैसा तो नहीं है, लेकिन 1700 रुपए वाला यह फोन 4जी वोल्ट नेटवर्क पर काम करता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk