PRAYAGRAJ: श्री नारायण आश्रम स्थित श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में सोमवार को नए सत्र का आगाज हुआ. इस दिन व‌र्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर प्रिंसिपल रविन्दर बिरदी ने सभी स्टूडेंट्स का नए सत्र के प्रारम्भ होने पर स्वागत व अभिनंदन किया. इस मौके पर उन्होंने सभी से पूरानी कमियों को दूर कर आगे चलने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता के साथ रहने की आदत विकसित करने की सीख दी.

स्वस्थ शरीर में रहता है स्वस्थ दिमाग

शांतिपुरम फाफामऊ स्थित 101 द्रुत कार्य बल के कैंपस में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने जवानों को बताया कि स्वस्थ शरीर के अंदर स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है. उन्होंने स्वास्थ्य दिवस मनाने के कारण को भी विस्तार से बताया. मुख्य अतिथि डा. सुबोध कुमार त्रिपाठी ने सभी जवानों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए. इस अवसर पर उप कमांडेंट राजेंद्र चोपड़ा, दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे.