इनर व्हील नार्थ व आई नेक्स्ट ने संयुक्त रूप से किया प्लांटेशन

ALLAHABAD: आईनेक्स्ट ने व‌र्ल्ड पापुलेशन डे पर पेड़ों के पापुलेशन बढ़ाने के उद्देश्य से पापुलेशन बढ़ाओ अभियान की शुरुआत की। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए फ्राइडे को इनर व्हील क्लब ऑफ नार्थ के साथ संयुक्त रूप से दैनिक जागरण परिसर और सिटी के कई जगहों पर पौधरोपण किया गया। क्लब ने कुल पचास पौधे लगाए। क्लब की प्रेसीडेंट अराधना सरीकवाल ने कहा कि हर इंसान को अपनी लाइफ में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। क्लब की ईशा सचदेवा ने कहा कि जिस प्रकार हर महिला अपने बच्चों को पालन पोषण करती है उसी प्रकार उसे भी घर के कोने में एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। वर्षा अग्रवाल ने कहा कि आज पेड़ पौधे कटने से पानी, आक्सीजन और कई सारी समस्याएं को लोगों को फेस करनी पड़ रही है। इस अवसर पर क्लब प्रेसीडेंट के अलावा सेक्रेटरी विनिता अरोड़ा, उमा मित्तल, रोजी बीर, तन्नया सहित कई मेंबर मौजूद रहे।