शानदार परफार्मेंस ने दिलाई जीत
नोवाक जोकोविच ने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश करके टॉमस बर्डिच को हराकर एटीपी टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ साल के अंत में अपनी नंबर एक रैंकिंग भी पक्की कर दी. जोकोविच ने बर्डिच को 6-2, 6-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. साल के आखिर में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखने के लिये उनका सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना जरूरी था.

जापान के निशिकोरी से होगा मुकाबला
यह पिछले 4 सालों में तीसरा मौका है, जबकि वह सत्र के आखिरी में टॉप पर काबिज रहेंगे. अब टॉप स्थान बरकरार रखने के बाद उनकी निगाह लगातार तीसरे साल टूर फाइनल्स को जीतकर इवान लेंडल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला खिलाड़ी बनने पर रहेगी. सर्बिया का यह स्टार प्लेयर सेमीफाइनल में जापान के केई निशिकोरी से भिड़ेगा.  

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk