व‌र्ल्ड विटिलिगो डे आज

-सुप्रसिद्ध चर्मरोग विशेषज्ञ सह कॉस्मेटिक सर्जन डॉ सरोज राय के सुझाव

RANCHI:सफेद दाग छुआछूत की बीमारी नहीं है और न ही यह किसी तरह का कुष्ठ है। अगर मरीज जल्दी डॉक्टर के पास पहुंचता है, तो उसका पूरी तरह उपचार हो सकता है। यह कहना है झारखंड की सुप्रसिद्ध चर्मरोग विशेषज्ञ सह कॉस्मेटिक सर्जन डॉ सरोज राय का। व‌र्ल्ड विटिलिगो डे(25 जून) की पूर्व संध्या उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में 2 प्रतिशत और भारत में तीन से पांच प्रतिशत लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। 10 वर्ष के बच्चों से लेकर 30 साल तक के लोगों में यह रोग ज्यादा पाया जाता है। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। डॉ राय कहती हैं कि इस रोग को छिपाए नहीं, बल्कि जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं। दवाओं और सर्जरी से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

विटिलिगो के लक्षण

-शरीर के किसी भी भाग में त्वचा का रंग हल्का पड़ना या सफेद होना

-प्रभावित स्थान पर खुजली होना

-चोट, जलने, छिलने के बाद चमड़ी का रंग सफेद हो जाना

-शरीर, सिर एवं भौंहों के बाल का सफेद होना

-तिल के आसपास सफेद घेरा बनना