ALLAHABAD: वर्तमान में कुछ ऐसी व्यवस्था हुई है कि शिक्षा से धर्म का विलोप हो गया है। इसकी वजह से अपराधों की संख्या बढ़ रही है। शिक्षण संस्थानों में भी आए दिन घटनाएं सुनाई पड़ती हैं। इसलिए आज के समय में ऐसे गुरुकुलों की आवश्यकता है जो जरूरी विषयों के साथ संस्कारों की शिक्षा भी विद्यार्थी को दें। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाशजी ने कही। वह बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि एएमए सभागार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की ओर से शिक्षक दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में प्राचीन एवं वर्तमान शिक्षा पद्धति विषय पर बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने की। विशिष्ट अतिथि कुलपति पूर्वाचल विवि प्रो। राजाराम यादव व राजर्षि टंडन मुक्त विवि के कुलपति केएन सिंह थे। इस दौरान मेयर अभिलाषा गुप्ता व मिशन उपाध्यक्ष महेश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक आचार्य शांतनु ने किया।