ओलंपिक में भारत
भारत के कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने शनिवार को भारत के लिए ओलंपिक कोटा पक्का कर लिया है। योगेश्वर ऐसे दूसरे भारतीय पहलवान हैं जिन्होंने रियो ओलंपिक के लिए टिकट हासिल किया है। इससे पहले नरसिंह यादव ओलंपिक में कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लंदन ओलम्पिक खेलों के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर का फाइनल में एडम बातीरोव से मुकाबला होगा। फाइनल में पंहुचने तक योगेश्वर अब तक तीन मुकाबले जीत चुके हैं। योगेश ने सेमीफाइनल में कोरिया के ली सुयुंग चुल को 7-2 से हराया। इस प्रतियोगिता में पहले दो स्थान पर रहने वाले पहलवान को रियो ओलम्पिक में जगह मिलेगी।

2012 में थे चार खिलाड़ी

गौरतलब है कि 2012 के लंदन ओलिंपिक के लिए भारत के चार पुरुष और एक महिला पहलवान ने क्वॉलिफाई किया था। 2016 ओलिंपिक के लिये योगेश्वर (65 किग्रा) से पहले नरसिंह यादव ने विश्व चैम्पियनशिप में पिछले साल 74 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में कोटा हासिल किया था।

inextlive from Sports News Desk